अंतर्राष्ट्रीय

अपनों के कत्ल का दाग कैसे छूटेगा? गाजा पर अमेरिका के नए प्लान से मुश्किल में बेंजामिन नेतन्याहू

गाजा पट्टी.

इजरायली सेना आईडीएफ अपने ही लोगों के कत्ल करने के आरोप में चौतरफा आलोचना झेल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि IDF ने उन तीन नागरिकों पर तब गोली चलाई जब वे हवा में सफेद झंडे लहरा रहे थे। इस गोलीबारी के बाद आईडीएफ पर उन आरोपों को बल मिल रहा है कि गाजा में वह हमास आतंकी ही नहीं आम नागरिकों को भी निशाना बना रही है। हाल ही में हमास द्वारा संचालित गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया था कि शहर में मरने वालों की तादाद 20 हजार पार कर गई है। इसमें दो तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं। पहले जहां अमेरिका इस युद्ध में इजरायल का समर्थन कर रहा था, उसने भी अपने हाथ खींचने की तैयारी कर ली है।

एनबीसी न्यूज ने दो अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि जो बाइडेन सरकार ने गाजा पर इजरायली हमले के लिए नया प्लान तैयार किया है। अमेरिका ने इजरायल से कहा है कि वो जितनी जल्दी हो सके गाजा पर अपनी जमीनी अभियान समाप्त कर ले। इस नए प्लान ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के लिए मुश्किल पैदा कर दी है। गाजा पट्टी में मच रहा कत्लेआम अब दुनिया भर के देशों के साथ अमेरिका को भी चिंता में डाल रहा है। जो बाइडेन सरकार को अपनी गिरती साख सता रही है। हाल ही में गाजा पट्टी पर अभियान के दौरान इजरायली सेना ने गलती से अपने ही लोगों को गोलियों से भून डाला। मीडिया रिपोर्ट्स आईडीएफ पर ऐसे आरोप लगा रही है कि इजरायल को मालूम नहीं था कि वो उसके ही नागरिक हैं, वह उन्हें फिलिस्तीन के आम नागरिक समझ रही थीं। इस कत्लेआम से इजरायल अब बैकफुट पर है। उसने मामले में हाई प्रोफाइल जांच के आदेश दिए हैं। उधर, इजरायली सेना की तरफ से बयान आया है कि वो घटना से गलती से हो गई। हमारे सैनिक पिछले काफी दिनों से कठिन परिस्थितियों में गुजर रहे हैं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।

इजरायल के खेद प्रकट करने वाले बयान से यह मामला जल्द सुलझते हुए नहीं नजर आ रहा है। अब खबर है कि अमेरिका ने इजरायल को गाजा पर जमीनी अभियान समाप्त करने की बात कही है। अमेरिका के नए प्लान ने बेंजामिन नेतन्याहू को नाराज कर दिया हैं। मामले से परिचित दो अमेरिकी अधिकारियों ने एनबीसी न्यूज को बताया कि बाइडेन प्रशासन ने इजरायली सरकार से कहा है कि वह चाहता है कि देश गाजा में अपने बड़े पैमाने पर जमीनी अभियान को समाप्त कर दे और हमास के खिलाफ अपने युद्ध पर ही फोकस करे।

अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपनी बैठक के दौरान युद्ध के इस नए चरण के लिए चर्चा की। व्हाइट हाउस प्रेस वार्ता में, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि सुलिवन ने नेतन्याहू से "इजरायल के सैन्य अभियान के अगले चरण के बारे में बात की। अमेरिकी अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि इजरायल ने अमेरिका के इस प्रस्ताव के बारे में सोचकर जवाब देने के लिए समय मांगा है।

गाजा पर संयम बरते इजरायली सेना
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट है कि अमेरिकी अधिकारियों ने निजी तौर पर इजरायली अधिकारियों को संयम बरतने और बड़े पैमाने पर नागरिक हताहतों से बचने की चेतावनी दी है। इजरायली सेना का तर्क है कि उसने जमीनी हमले से पहले फिलिस्तीनियों को सुरक्षित जगह जाने के लिए पर्याप्त समय दिया था। लेकिन फिलिस्तीनियों ने कहा है कि उनके पास कहीं और जाने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं है। गौरतलब है कि गाजा पट्टी में मरने वालों की संख्या 20,000 के करीब पहुंच गई है, जिनमें से दो-तिहाई महिलाएं और बच्चे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button