एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन और विकेट चटकाने में भारतीय खिलाड़ी आगे, देखें पूरी लिस्ट
नई दिल्ली
एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। फाइनल समेत सिर्फ तीन मुकाबले बाकी रह गए हैं, जिनमें एक मैच नॉकआउट की तरह होगा, जबकि एक मैच का कोई मतलब नहीं होगा। इससे पहले जान लीजिए कि इस साल सबसे ज्यादा रन किस बल्लेबाज ने अब तक बनाए हैं और कौन सा गेंदबाज इस समय सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में शीर्ष पर विराजमान है। खास बात ये है कि दोनों जगह भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है।
टूर्नामेंट के 16वें सीजन की बात करें तो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं। उन्होंने अब तक खेली चार पारियों में 194 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 64.67 और स्ट्राइक रेट 108.99 का है। दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के नजमुल होसैन शंटो हैं। उन्होंने 2 मैचों में 193 रन बनाए हैं। वहीं, बाबर आजम 3 पारियों में अब तक 178 रन बना चुके हैं। श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा ने 167 और कुसल मेंडिस ने 162 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा – 194 रन
नजमुल शंटो – 193 रन
बाबर आजम – 178 रन
सदीरा समरविक्रमा – 167 रन
कुसल मेंडिस – 162 रन
वहीं, अगर बात गेंदबाजी की करें तो एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने 4 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं। इतने ही विकेट चार अन्य गेंदबाजों ने भी हासिल किए हैं, जिनमें श्रीलंका के स्पिनर दुनिथ वेलालगे, पाकिस्तान के हारिस रउफ, बांग्लादेश के तस्किन अहमद और पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी का नाम शामिल है। हालांकि, कुलदीप यादव का औसत इन सभी खिलाड़ियों में सबसे बेहतर है। इसलिए वह शीर्ष पर विराजमान हैं।
1. कुलदीप यादव – 9 विकेट
2. दुनिथ वेलालगे – 9 विकेट
3. हारिस रउफ – 9 विकेट
4. तस्किन अहमद – 9 विकेट
5. शाहीन अफरीदी – 9 विकेट