लाइफस्टाइल

एग्जाम में पूछे जा सकते हैं ब्रेन रोट, माओरी हाका और डिजिटल अरेस्ट जैसे शब्दों से जुड़े सवाल

नई दिल्ली

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने कैंडिडेट्स के लिए जनरल अवेयरनेस का सेक्शन बेहद अहम रहता है। ऐसे में इस भाग की तैयारी के लिए आज, हम आपको कुछ ऐसे शब्दों और टॉपिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आगामी परीक्षा में पूछा जा सकता है। इसलिए एसएससी, बैंकिंग या फिर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ध्यान से इन टॉपिक्स के बारे में पढ़ लें और तैयारी कर लें।

ब्रेन रोट
ब्रेन रोट शब्द को ऑक्सफोर्ड ने साल 2024 का वर्ल्ड ऑफ द ईयर घोषित किया है। इस शब्द को ऐसे लोगों के लिए यूज किया जाता है, जो सोशल मीडिया पर घंटो-घंटो रील्स या शार्ट वीडियोज देखते रहते हैं। इन वीडियोज को सही मायने में कोई मतलब नहीं होता है लेकिन फिर भी लोग बस आदतन घंटो रील्स को स्क्रॉल करते रहते हैं। इसी आदत को ब्रेन रोट कहा गया है। साथ ही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने इसे इस साल का वर्ल्ड ऑफ द ईयर चुना है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज से करीब 170 साल पहले भी इस शब्द का इस्तेमाल किया गया था। इसके तहत, साल 1854 में लिखी हेनरी डेविड की किताब वाल्डेन में इस शब्द का जिक्र किया गया था।

माओरी हाका
माओरी हाका एक पारंपरिक युद्ध नृत्य है। न्यूजीलैंड की युवा सांसद हाना मैपी-क्लार्क ने पिछले महीने संसद में एक विधेयक के खिलाफ अपना विरोध जताते इस बिल की कॉपी फाड़ फेंक दी थी। साथ ही संसद में पारंपरिक हाका नृत्य करना शुरू कर दिया था। सदन में अन्य नेताओं ने भी उनका साथ दिया था। इसके बाद स्पीकर ने सत्र रोक दिया था। साथ ही युवा सांसद के खिलाफ एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया था।

ऑक्सफोर्ड की ओर से ब्रेन रोट को वर्ल्ड ऑफ द ईयर चुनने के बाद डिक्शनरी डॉट कॉम ने साल 2024 के लिए Demure को यह खिताब दिया था। इस शब्द का इस्तेमाल अमेरिकी इन्फ्लुएंसर जूल्स लेब्रोन द्वारा एक वीडियो में किया गया था। इसके बाद से यह शब्द वायरल हो गया था।

आपरेशन सद्भाव
भारत ने यागी तूफान से जूझ रहे वियतनाम, लाओस और म्यांमार को सहायता और तत्काल आपूर्ति प्रदान करने के लिए ऑपरेशन "सद्भाव" की शुरुआत की थी। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने म्यांमार को राशन, कपड़े और दवाओं सहित अन्य जरूरी सामान भेजा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button