रेलवे स्टॉक सहित ढेर सारी कंपनियां बांट रही हैं डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते
नई दिल्ली
डिविडेंड स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए यह हफ्ता काफी शानदार रहने वाला है। शेयर बाजार में कई कंपनियां इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। डिविडेंड बांटने वाली कंपनियों की लिस्ट में इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, जिंदल स्टेनलेस, अपोलो पाइप्स, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) भी है। आइए एक-एक करके जानते हैं कि कौन सी कंपनी कितना डिविडेंड निवेशकों को दे रही है।
ये कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड
गुजरात गैस ने निवेशकों को हर एक शेयर पर 6.65 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी 11 सितंबर को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
लक्ष्मी मिल्स कंपनी ने एक शेयर 9 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। ये कंपनी 14 सितंबर को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
अपोलो पाइप्स शेयर बाजार में 15 सितंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। इस कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 0.60 रुपये का डिविडेंड दिया जाना है।
रेलवे स्टॉक Indian Railway Finance Corporation ने 0.70 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी 15 सितंबर को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।
जिंदल स्टेनलेस की तरफ से 1.15 रुपये का डिविडेंड दिया जाना है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर तय किया गया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ने 19.09 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देने का फैसला किया है। रिकॉर्ड डेट 15 सितबंर 2023 घोषित है।
11 सितंबर को कौन-कौन सी कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड
Asahi india gas, दिलीप बिल्डकॉम, डायनेमिक इंडस्ट्रीज, Garware Technical Fibres, हिसार मेटल इंडस्ट्रीज, जोस्ट इंजीनियरिंग कॉरेपोरेशन, लैंडमार्क कैर्स, मनोरमा इंडस्ट्रीज, नितिन स्पिनर्स, परफेक्टपैक लिमिटेड, पोकराना लिमिटेड, प्रीमियर पॉलीफिल्म, sterling tools है।