मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की करारी हार, इंग्लैंड ने चटाई धूल; मेजबान टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
मुल्तान
पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में पहली पारी में 500 प्लस से का स्कोर बनाया, इसके बावजूद उसे मैच के पांचवें दिन (11 अक्टूबर) को पारी और 47 रनों से हार मिली. दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम ने अंग्रेज गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया. टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी पारी 823/7 पर घोषित की. जो टेस्ट इतिहास का चौथा बड़ा एक पारी का स्कोर था. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए थे.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पाकिस्तान ने लगातार छठा टेस्ट मैच हारा है. पाकिस्तान टेस्ट इतिहास की पहली टीम बन गई, जो 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद टेस्ट मैच हार गई हो. पाकिस्तान ने दिसंबर 2023 के बाद से अपने आखिरी छह टेस्ट मैच गंवाए हैं. यह टीम की पिछले ग्यारह टेस्ट मैचों में सातवीं घरेलू हार भी है, शेष चार ड्रॉ रहे हैं. मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में अब्दुल्लाह शफीक (102), कप्तान शान मसूद (151) और सलमान आगा (104 नाबाद) ने शानदार बल्लेबाजी की.
जवाब में इस मैच में इंग्लैंड ने काउंटर अटैक करते हुए पहली पारी में हैरी ब्रूक ने 317 रनों की धमाकेदारी पारी खेली. वहीं जो रूट ने धमाकेदार दोहरा शतक जड़ते हुए 262 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 823/7 रन पर घोषित की. इसके साथ ही टेस्ट मैच में 800 प्लस स्कोर 3 बार बनाने वाली बनाने वाली इंग्लैंड विश्व क्रिकेट की इकलौती टीम भी बन गई.
इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने मैच के चौथे दिन (10 अक्टूबर) को दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू की तो उनकी टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर गई. जब दिन का खेल खत्म हुआ पाकिस्तानी टीम 152/6 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद मैच के अंतिम दिन पाकिस्तान की टीम 220 रनों पर सिमट गई. इस तरह उसे पारी और 47 रनों से हार मिली.
दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से पहली पारी के शतकवीर सलमान आगा (63) थोड़ा बहुत संघर्ष कर सके, उनको आमिर जमाल (55) का साथ मिला. पाकिस्तानी पारी 220 पर पांचवें दिन खत्म हुई. अबरार अहमद बल्लेबाजी करने नहीं आ सके. दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जैक लीच सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 विकेट झटके.
पाकिस्तान की हालिया टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा (2022/23): इंग्लैंड 3-0 (3)
न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा (2022/23): ड्रॉ 0-0 (2)
पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा (2023): पाकिस्तान 2-0 (2)
पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा (2023/24) ऑस्ट्रेलिया 3-0 (3)
बांग्लादेश का पाकिस्तान दौरा (2024): बांग्लादेश 2-0 (2)
टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा टीम स्कोर एक पारी से हार के बाद
556 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 ( पारी और 47 रन)*
492 – आयरलैंड बनाम श्रीलंका, गॉल, 2023 ( पारी और 10 रन)
477 – इंग्लैंड बनाम भारत, चेन्नई, 2016 (पारी और 75 रन)
463 – वेस्टइंडीज बनाम भारत, कोलकाता, 2011 ( पारी और 15 रन)
459 – भारत बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2010 (इन और 25 रन)
पहले बल्लेबाजी करते हुए हार के बाद सबसे ज़्यादा स्कोर
595/8d – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2017
586 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सिडनी, 1894
556 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, एडिलेड, 2003
556 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
553 – न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2022
हार हुए टेस्ट में टीम की ओर से पारी में सबसे ज्यादा शतक
3 – श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, कोलंबो, 1992
3 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, रावलपिंडी, 2022
3 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024*
पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद सबसे ज्यादा हार
5 – पाकिस्तान*
3 – ऑस्ट्रेलिया
2 – इंग्लैंड
2 – न्यूज़ीलैंड
2 – बांग्लादेश
– टेस्ट की पहली पारी में 500 से ज्यादा रन देने के बावजूद इंग्लैंड की यह 9वीं जीत है. दूसरी सबसे ज्यादा जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम है जिसने छह जीत दर्ज की हैं.
टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर सबसे बड़ी हार
1959 में लाहौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 156 रन
2004 में रावलपिंडी में भारत के खिलाफ पारी और 131 रन
2008 में रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी और 99 रन
2004 में मुल्तान में भारत के खिलाफ पारी और 52 रन
2004 में मुल्तान में इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 47 रन
2024* में इंग्लैंड की एशिया में पारी से टेस्ट जीत
2076 में दिल्ली में भारत के खिलाफ पारी और 25 रन
2024* में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ पारी और 47 रन
2024में पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर सबसे लंबी हार का सिलसिला
11 – मार्च 2022 – जारी (7 हारे, 4 ड्रॉ)*
11 – फरवरी 1969 से मार्च 1975 (1 हारे, 10 ड्रॉ)
8 – मार्च 1959 – अक्टूबर 1964 (4 हारे, 4 ड्रा)
8 – अक्टूबर 1998 – मार्च 2000 (4 हारे, 4 ड्रा)
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
952/6 – श्रीलंका vs भारत, कोलंबो, 1997
903/7d – इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1938
849 – इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, किंग्स्टन, 1930
823/7d – इंग्लैंड vs पाकिस्तान, मुल्तान, 2024
790/3d – वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान, किंग्स्टन, 1958