राजनीतिक
विधानसभा चुनावों से पहले जन नायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा, जतिन खिलेरी ने दिया इस्तीफा
फतेहाबाद
विधानसभा चुनावों से पहले जन नायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जतिन खिलेरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अजय चौटाला को इस्तीफा भेजा। बताया जा रहा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दो दिन पहले जतिन के घर भी आए थे।
जतिन खिलेरी ने इस्तीफे में लिखा कि अजय चौटाला जी आपसे निवेदन है कि मैं निजी कारणों से जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पद पर अपनी जिम्मेवारियों का निर्वाहन करने में असमर्थ हूं। अत: आपसे निवेदन है कि जननायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद से मेरा त्याग पत्र स्वीकार करें।