मालवा-निमाड़ में 2 दिन जोरदार बारिश का अलर्ट, प्रदेश में अबतक 42 इंच से ज्यादा पानी गिरा
भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में इस बार मानसून जमकर बरसा है। अब तक एवरेज 42.6 इंच बारिश हो चुकी है। इस साल मानसूनी बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। हालांकि अभी भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने मालवा-निमाड़ (इंदौर-उज्जैन संभाग) में अगले 2 दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही जबलपुर-ग्वालियर संभाग भी भीगेंगे। इसके बाद मौसम खुलेगा और धूप निकलेगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई भी हो सकती है।
19 जिलों में बारिश, खंडवा में पौने 2 इंच पानी
प्रदेश में गुरुवार को बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 19 जिलों में बारिश हुई। खंडवा में सबसे ज्यादा 45 मिमी यानी, पौने 2 इंच पानी गिर गया। इंदौर में पौन इंच बारिश हुई।
बैतूल, सिवनी, धार, उज्जैन, खजुराहो, नर्मदापुरम में करीब आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नौगांव, सतना, बालाघाट, राजगढ़, बड़वानी में भी बारिश का दौर जारी रहा। रात में भी कई जिलों में बारिश का दौर चला।
राजगढ़ में बिजली गिरने से पति-पत्नी और बेटे की मौत
राजगढ़ के खिलचीपुर में बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल हो गया। मृतकों में पति राजू सेन, पत्नी कृष्णा बाई और बेटा शामिल हैं। बेटी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
बारिश के मामले में मंडला और सिवनी अव्वल
इस साल मानसूनी बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे है। मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। यहां 59.5 इंच पानी गिर चुका है।
सिवनी में करीब 56 इंच पानी गिर चुका है। श्योपुर में 52 इंच के करीब पानी गिरा है। भोपाल, निवाड़ी, सीधी और सागर में 50 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
श्योपुर में सामान्य से दोगुनी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप-10 जिलों में राजगढ़, डिंडौरी, रायसेन और छिंदवाड़ा भी शामिल हैं।
अगले 2 दिनों तक अच्छी बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 28 सितंबर को भी इंदौर-उज्जैन संभाग भीगेंगे। मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर के अलावा शिवपुरी में तेज बारिश हो सकती है। 29 और 30 सितंबर को मौसम साफ हो जाएगा।
मौसम वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, सायसर और मानसून ट्रफ की एक्टिविटी की वजह से बारिश हो रही है। ऐसा मौसम अगले 2 दिन और बना रहेगा। फिर सिस्टम कमजोर जाएगा।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, धार, बड़वानी, गुना, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ में अगले 24 घंटे में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में धूप खिली रहेगी।
इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल में दोपहर बाद कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।
28 सितंबर को कहां कैसा रहेगा मौसम
मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, शिवपुरी में तेज बारिश का अलर्ट है।
साथ ही भोपाल, श्योपुर, मुरैना, रायसेन, हरदा, बुरहानपुर, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा में धूप खिलेगी।
जबकि ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत बाकी के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
29 और 30 सितंबर को कहां कैसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, 29 और 30 सितंबर को जबलपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज समेत अन्य जिलों में तेज धूप खिली रहेगी।
इसके अलावा ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, विदिशा, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, बैतूल, इंदौर, देवास, शाजापुर, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, झाबुआ, अलीराजपुर, सिंगरौली में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।