खेल संसार

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 39 रन की पारी खेलकर आउट, बड़ी उपलब्धि की अपने नाम

नई दिल्ली
ऋषभ पंत गुरुवार 19 सितंबर को चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 39 रन की पारी खेलकर आउट हो गए, लेकिन एक बड़ी उपलब्धि उन्होंने इस दौरान अपने नाम कर ली। ऋषभ पंत भारत के लिए दूसरे ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 से ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया है। इस लिस्ट में कई और खिलाड़ी भी हैं, लेकिन उनसे ज्यादा रन सिर्फ एक ही विकेटकीपर ने भारत के लिए बनाए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन भारत के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बनाए हैं। उन्होंने 17092 रन इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बनाए। भारत के लिए अन्य कोई विकेटकीपर 4000 से ज्यादा रनों तक अभी तक नहीं पहुंचा था, लेकिन अब ये रिकॉर्ड युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम दर्ज हो गया है। ऋषभ पंत के अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 4014 रन हो चुके हैं।

लिस्ट में तीसरा नाम सैयद किरमानी का है, जिन्होंने 3132 रन बनाए हैं और फारुख इंजीनियर 2725 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। पांचें नंबर पर 2714 रनों के साथ नयन मोंगिया हैं और पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ भी 2300 रन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज बनाने में सफल हुए थे। इनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज भारत के लिए विकेटकीपर के तौर पर 2000 से ज्यादा रन नहीं बना सका है। किरन मोरे 1848 और केएल राहुल 1804 रन अब तक बनाने में सफल हुए हैं।
एक विकेटकीपर के रूप में भारत के लिए सर्वाधिक रन
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button