कब खेला जाएगा Asia Cup 2023 का अगला मुकाबला? इस दिन होगा इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच
नई दिल्ली
एशिया कप 2023 का कारवां अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सुपर-4 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप कर लिया है, वहीं भारत और श्रीलंका ने सुपर-4 में अपने अभियान का आगाज अभी तक नहीं किया है। पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश मुकाबले के बाद एशिया कप 2023 के शेड्यूल में दो दिन का ब्रेक था। पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश मैच 6 सितंबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को जीतने के बाद दोनों टीमें कोलंबो पहुंच चुकी है। 7 और 8 सितंबर को एशिया कप 2023 का कोई मुकाबला नहीं खेला जाना है, अब 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का अगला मैच खेला जाएगा। इसके एक दिन बाद इंडिया वर्सेस पाकिस्तान बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। इनके अलावा 11 और 13 सितंबर दो ऐसे दिन रहेंगे जब एशिया कप का कोई मैच नहीं खेला जाएगा। आइए जानते हैं एशिया कप 2023 सुपर-4 का पूरा शेड्यूल-
इंडिया एशिया कप 2023 अगला मैच
एशिया कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला 10 सितंबर को चिर-प्रतीद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ है। यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। पाकिस्तान बांग्लादेश को सुपर-4 के पहले मुकाबले में रौंदकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप कर चुकी है, वहीं अब टीम इंडिया की नजरें पाकिस्तान को धूल चटाकर अपना खाता खोलने पर होगी। पाकिस्तान के बाद भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ भी मैच खेलने हैं। श्रीलंका से टीम इंडिया 12 सितंबर को भिड़ेगी, वहीं बांग्लादेश से उनका सुपर-4 का आखिरी मैच 15 सितंबर को होगा।
9 सितंबर- श्रीलंका वर्सेस बांग्लादेश
10 सितंबर- इंडिया वर्सेस पाकिस्तान
12 सितंबर- इंडिया वर्सेस श्रीलंका
14 सितंबर- पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका
15 सितंबर- इंडिया वर्सेस बांग्लादेश
17 सितंबर- फाइनल