छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़-बीजापुर में पानी की टंकी के ऊपर महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप
बीजापुर.
बीजापुर जिला मुख्यालय के अटल आवास में बनी पानी की टंकी के ऊपर एक महिला की लाश लटकती हुई मिली है। नगरीय क्षेत्र में महिला की लाश मिलने से लोगों के बीच सनसनी फैल गई हैं। शनिवार की सुबह नगर के अटल आवास में बने पानी की टंकी के ऊपर एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
महिला का शव पानी की टंकी के स्टैंड में मिली हैं। वहीं, लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया की अटल आवास के पानी टंकी के पास एक महिला का फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली। इस घटना की जांच की जा रही है यह आत्महत्या है या हत्या। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।