खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी
नई दिल्ली
हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। फैंस दोनों खिलाड़ी को एक साथ जश्न मनाते देख काफी खुश हुए। विक्ट्री परेड के दौरान रोहित और विराट ने एक साथ ट्रॉफी उठाई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस बीच इसका एक नया वीडियो सामने आया है, जोकि सूर्यकुमार यादव ने शूट किया है। इस वीडियो में विराट कोहली खुद चलकर रोहित के पास जाते हैं और उन्हें साथ में फोटो खिंचवाने के लिए मनाते नजर आ रहे हैं।
मुंबई इंडियंस ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जोकि सूर्यकुमार के कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव कैमरे को इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं परेड की तस्वीरें ले रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनके कैमरे ने एक ऐसी चीज रिकॉर्ड कर ली, जो शायद वह खुद भी नहीं जान सके। दरअसल सूर्यकुमार के कैमरे में दिखाई देते है कि विराट कोहली बस एक छोर से दूसरे छोर पर जाते हैं और रोहित शर्मा का हाथ पकड़कर उनसे बस के आगे आकर ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कह रहे हैं। ये पल सूर्यकुमार के कैमरे में कैद हो गया है। भारत के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा का घर पर भी जोरदार स्वागत हुआ था। विराट कोहली विजय परेड के बाद लंदन चले गए। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। हालांकि ये खिलाड़ी वनडे और टेस्ट में खेलते हुए नजर आएंगे।