मध्यप्रदेश
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने की गोविन्दपुरा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा
भोपाल
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने शनिवार को निवास कार्यालय में गोविन्दपुरा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यों को समय सीमा में करने के निर्देश दिए।
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने गोविन्दपुरा में एम जी एम विद्यालय से खजूरी बायपास और पिपलानी से खजूरी-कला बायपास मार्ग निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी उनके अधीनस्थ अमले के कार्यों की मानीटरिंग करें एवं विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करवाए। एसडीएम गोविन्दपुरा श्री एल. के. खरे नगर निगम, लोक निर्माण , पुलिस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।