Blog

KBC-15 में भोपाल की हर्षा वर्मा की चमकी किस्मत, आदर्श वाक्य सुन बिग बी भी हुए गद्गद्

भोपाल

शहर की रहने वाली हर्षा वर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति-सीजन 15 में 12.50 लाख रुपये जीते हैं। उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को प्रभावित किया। हर्षा एक शिक्षिक हैं। जिंदगी को लेकर उनका एक आशावादी और अनोखा नजरिया है।

हर्षा के आदर्श वाक्य ‘जिंदगी तो जिंदा दिल का काम है, मुर्दा दिल कहां जीते हैं।’ हर्षा के इस वाक्य ने होस्ट अमिताभ बच्चन को गहराई से प्रभावित किया। जब उन्होंने अपने संघर्षों, मां-बाप होने की चुनौतियों और अपने बच्चों से दूर रहने की कठिनाइयों को साझा किया तो उनकी लगन निखरकर सामने आई। हर्षा ने 25 लाख रुपए का सवाल जीतने का प्रयास किया लेकिन फिर भी 12.50 लाख रुपए की भारी पुरस्कार राशि जीती।

हर्षा का मकसद अपने बच्चों को घर वापस लाना है, क्योंकि अपनी आर्थिक मुश्किलों के कारण उनके बच्चे उनके पास नहीं रह पा रहे हैं। वे वर्तमान में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं। हर्षा के मजबूत पारिवारिक रिश्ते और उसके रिश्तेदारों के समर्थन और आशीर्वाद ने उन्हें अपनी सीमाओं से पार जाने के लिए प्रेरित किया। हर्षा वर्मा ने बताया कि बच्चन साहब ने मेरे साथ एक परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button