लाइफस्टाइल

Amazon Sale अंतिम दिन: एयर कूलर्स पर शानदार छूट का लाभ उठाएं

Air Cooler For Home को खरीदने के लिए टॉप ब्रांड की तलाश कर रहे हैं, तो समझिए यहां पर आपका काम हो गया। क्योंकि गर्मी का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में इससे बचने का सबसे सस्ता जुगाड़ एयर कूलर ही है, जो आपके बजट में फिट रहेगा। यह एयर कूलर कमरे को मिनटों में ठंडा करने की क्षमता रखते हैं। इनमें 24 लीटर से लेकर 88 लीटर तक की कैपेसिटी वाले एयर कूलर दिए हैं। इन कूलर को यूजर्स भी भारी मात्रा में ऑर्डर कर रहे हैं।

इन कूलर में हाई डेंसिटी वाले हनीकॉम्‍ब पैड लगे हैं, जो दोपहर की तपती गर्मी से भी राहत देंगे। यह सभी कूलर स्पेस सेविंग डिजाइन वाले हैं, जो ज्यादा जगह नहीं घेरते हैं। Home Shopping Spree Sale के आखिरी दिन रात 12 बजे तक इन कूलर को खरीदकर आप हजारों रुपये तक बचा सकते हैं।

Bajaj PMH 25 DLX 24L Personal Air Cooler for home:

बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला यह एयर कूलर 24 लीटर की कैपेसिटी में आता है। इसमें 3 स्पीड की कंट्रोल सेटिंग मिलेगी, जि‍सकी मदद से हवा ही स्‍पीड को कम या ज्‍यादा किया जा सकता है। हाई कूलिंग के लिए इस एयर कूलर में एंटी बैक्टीरियल टेक्नोलॉजी दी हुई है। पोर्टेबल साइज वाला यह Bajaj Air Cooler 3 साल की वारंटी के साथ आएगा। इसकी बॉडी प्लास्टिक मटेरियल से बनी है, जो शॉक रेसिस्टेंट है।

Crompton Ozone 88 Litres Desert Air Cooler for home:

ऑटो स्विंग और ऑटो फि‍ल फंक्शन के साथ आने वाला यह एयर कूलर परफॉर्मेंस में भी काफी जबरदस्त रहेगा। इस Desert Air Cooler for home में बड़ा आइस चैंबर दिया है, जो कमरे को लंबे समय तक ठंडा रखने में मदद करेगा। यह एयर कूलर मोटर ओवरलोड प्रोटेक्शन के साथ आता है। 88 लीटर की कैपेसिटी वाला यह एयर कूलर व्हाइट कलर में मिल रहा है और यह आसानी से मूव भी किया जा सकता है।

Orient Electric Tornado 52L Desert Air Cooler:

यह एयर कूलर एसी जैसी ठंडी हवा देने के लिए जाना जाता है। डार्क ग्रे कलर का यह एयर कूलर एडजस्टेबल फैन स्पीड के साथ आता है। इसमें दो साइड वॉटर इनलेट और वॉटर लेवल इंडिकेटर दिया हुआ है। 52 लीटर की टैंक कैपेसिटी वाला यह Orient Electric Air Cooler डस्ट और कीड़े मकोड़े को बढ़ने से रोकता है। इसमें 65 और 88 लीटर की कैपेसिटी वाले एयर कूलर के भी ऑप्शन दिए हैं।

Hindware Smart Appliances Cruzo 25L Personal Air Cooler:

प्लास्टिक की मजबूत बॉडी से बना यह एयर कूलर 25 लीटर की टैंक कैपेसिटी वाला है। इसमें हनीकॉम्‍ब पैड लगे हैं, जो कमरे के बढे़ हुए टेंपरेचर को कम कर देता है। यह Hindware Air Cooler वॉटर लेवल इंडिकेटर के साथ आता है। इसमें लगे हुए एंटीबैक्टीरियल डस्ट फिल्टर की मदद से मच्छर पानी में एंट्री नहीं ले सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें कई और भी ऐसे फंक्शन दिए हुए हैं, जिसकी वजह से यह काफी ठंडी हवा देगा।

Kenstar Tallde 50 Desert Air Cooler for Home:

यह स्लीप मोड जैसे स्पेशल फीचर के साथ आ रहा काफी बढ़िया एयर कूलर है, जो
इनवर्टर कंपैटिबल है। व्हाइट और ब्लैक कलर के कॉम्‍बिनेशन वाले इस Kenstar Air Cooler for Home में 50 लीटर की टैंक कैपेसिटी मिलती है। यह एयर कूलर 350 स्क्वायर मीटर फ्लोर एरिया को कवर करता है। प्लास्टिक की बॉडी वाला यह एयर कूलर कमरे के बढ़े हुए तापमान को मिनटों में ठंडा कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button