कारोबार

रातोंरात बदल गई अमीरों की दुनिया, जानिए अब कौन बन गया है नंबर वन

मुंबई

 दुनिया के अमीरों की लिस्ट में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है। अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) फिर से दुनिया के सबसे बड़े रईस बन गए हैं। वह फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पछाड़कर नंबर एक की कुर्सी पर पहुंचे हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक बुधवार को बेजोस की नेटवर्थ में 14.7 करोड़ डॉलर की गिरावट आई लेकिन अरनॉल्ट ने 6.73 अरब डॉलर गंवा दिए। इससे अरनॉल्ट की नेटवर्थ गिरकर 203 अरब डॉलर रह गई जबकि बेजोस 205 अरब डॉलर के साथ नंबर वन बन गए। इस साल अरनॉल्ट की नेटवर्थ में 4.36 अरब डॉलर की गिरावट आई है जबकि बेजोस की नेटवर्थ 27.9 अरब डॉलर बढ़ी है।

बुधवार को दुनिया को दस टॉप अरबपतियों की नेटवर्थ में गिरावट आई। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 202 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग (169 अरब डॉलर) के साथ चौथे, लैरी पेज (156 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (152 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बालमर (148 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (147 अरब डॉलर) आठवें, लैरी एलिसन (138 अरब डॉलर) और वॉरेन बफे (133 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में 11वें नंबर पर मौजूद माइकल डेल की नेटवर्थ में बुधवार को 4.19 अरब डॉलर की तेजी आई और यह 123 अरब डॉलर पहुंच गई। इस साल उनकी नेटवर्थ 44.7 अरब डॉलर बढ़ी है।

अंबानी और अडानी की नेटवर्थ भी गिरी

इस बीच भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नेटवर्थ में भी गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन की नेटवर्थ में 1.53 अरब डॉलर की गिरावट आई। अंबानी 110 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 13.8 अरब डॉलर की तेजी आई है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी 106 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 7.95 करोड़ डॉलर की गिरावट आई। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ 21.7 अरब डॉलर की तेजी आई है। इस बीच एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी नेटवर्थ में इस साल 56.8 अरब डॉलर की तेजी आई है और यह 101 अरब डॉलर पहुंच गई है।

कमाई में नंबर वन हुआंग

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जेनसेन हुआंग 101 अरब डॉलर के कुल नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 15वें स्थान पर हैं। इस साल अबतक उन्होंने अपने नेटवर्थ में 56.8 अरब डॉलर जोड़ा है।

दूसरे नंबर पर Michael Dell हें। इस साल इनके नेटवर्थ में 44.7 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। इनके पास 123 अरब डॉलर की संपत्ति है। मार्क जुकरबर्ग अब कमाई की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस साल इनकी कमाई 40.7 अरब डॉलर रही और ये दुनिया के चौथे नंबर के रईस हैं। दुनिया के पहले नंबर के रईस जेफ बेजोस केवल 27.7 अरब डॉलर जोड़ सके हैं।
कौन हैं जेनसेन हुआंग

जेनसेन हुआंग कंप्यूटर प्रोसेसर और एआई टेक्नॉलजी की कंपनी एनवीडिया के चेयरमैन हैं। हुआंग ने 1993 में कंपनी की स्थापना की और 1999 में पहली ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट पेश की। हुआंग एक समय Denny’s रेस्टोरेंट में बतौर वेटर भी काम करते थे। लेकिन, आज इनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है। किस देश के मूल निवासी हैं हुआंग 1963 में ताइवान के ताइनान के में पैदा हुए। हुआंग का परिवार पहली बार थाईलैंड में रिलोकेट हुआ, जब वह पांच साल के थे। नौ साल के थे तो दोनों भाई चाचा के साथ रहने के लिए टैकोमा, वाशिंगटन चले गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button