छत्तीसगढ़
जप्पेमरका और कमकानार जंगलों में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो नक्सली महिला ढेर
बीजापुर
बस्तर में लगातार पुलिस को मिल रही सफलता. आज फिर पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गई हैं. अभी भी मिरतुर थाना क्षेत्र के जप्पेमरका और कमकानार जंगलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, मुठभेड़ जारी है. अंदर से जो भी जानकारी आएगी हम शेयर करंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, माओवादियों की सप्लाई टीम इंजार्च, भैरमगढ़ एसीएम सहित 20 से 25 माओवादियों के जमावड़ा की सूचना पर डीआरजी की टीम निकली थी. इस दौरान मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर हुए हैं. पुलिस के जवानों ने घटना स्थल से एक पिस्टल और 12 बोर हथियार समेत कई नक्सली सामग्री भी बरामद की है. क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग में लगे हैं.