अंतर्राष्ट्रीय

जेल में इमरान खान को मिल रहा देसी घी वाला मटन-चिकन, परिवार ने कही थी ‘जहर’ देने की बात

 इस्लामाबाद

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान इन दोनों जेल में हैं।  जानकारी के मुताबिक इमरान खान को अब जेल में भी कई सुविधाएं उपलब्ध करवराई जा रही हैं। पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल कार्यालय की तरफ से कहा गया कि खान को जेल के अंदर देसी घी में बना मटन और चिकन दिया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में पंजाब के आईजी प्रिजन मियां फारुक नजीर ने अटोक जेल में इमरान खान का हाल जानने के लिए दौरा किया था। उनके दौरे के बाद इमरान खान के बैरक में लगे कैमरों को हटाने का भी आदेश दिया गया था ताकि उनकी निजता का उल्लंघन ना हो।

बता दें कि तोशाखाना मामले में अपराध साबित होने के बाद इमरान खान को तीन साल की कैद की सजा सुनाई गई है। जेल प्रशासन का कहना है कि इमरान खान को जेल में बेड, चेयर, एयर कूलर, इबादतखाना, कुरान की कॉपी, किताबें, न्यूजपेपर, खाना, निजी सामान और एक मेडिकल टीम उपलब्ध करवाई गई है।

इमरान खान के वॉशरूम में वेस्टर्न टॉइलट की सुविधा है। इसके अलावा इसमें वॉश बेसिन और हाइजीन की जरूरी चीजें उपलब्ध हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा कि नजीर के दौरे के समय इमरान खान ने इंतजाम को पर्याप्त बताया था। बता दें कि इमरान खान को लेकर उनके परिवार और पार्टी के लोग बेहद चिंतित थे। पीटीआई के नेताओं का कहना था कि उन्हें घर से खाना और पानी मंगाने से भी रोक दिया गया है।

इमरान खान की पत्नी बूशरा बीबी ने भी हाल ही में कहा था कि जेल में उनकी सेहत तेजी से खराब हो रही है और उनकी जान को खतरा है। उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल में इमरान खान को जहर दियाजा सका है। बता दें कि इमरान खान को 5 अगस्त को उनके लाहौर स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था। 2018 से 2022 के दौरान प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें जो तोहफे मिले थे, उनको बेचने के आरोप में इमरान खान को सजा सुनाई गई। इमरान खान के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दिया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button