Blog
24 मई को हिंदी में रिलीज होगी तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की तमिल फिल्म अरनमनई 4
मुंबई
तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना स्टारर तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' हिंदी में 24 मई को रिलीज होगी। अरनमनई 4, बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी।तमिल वर्जन को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है।
इसने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।अब यह फिल्म हिंदी में रिलीज होने के लिए तैयार है।24 मई को हिंदी में हॉरर-कॉमेडी फिल्म अरनमनई 4 रिलीज होगी। 'अरनमनई 4' तमन्ना और राशि के अलावा सुंदर सी, जिसमें रामचन्द्र राजू, संतोष प्रताप, कोवई सरला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश और के.एस. रविकुमार प्रमुख भूमिका में थे। इसका निर्देशन और लेखन सुंदर सी ने किया है।