बारसापारा स्टेडियम में हुए मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी
गुवाहाटी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में बुधवार (15 मई) को शानदार मैच खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को करारी शिकस्त दी.
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम की लगातार चौथी हार है. हालांकि इस टीम ने प्लेऑफ में पहले ही क्वालिफाई कर लिया है. राजस्थान टीम के 13 मुकाबलों में 16 अंक हैं. उसका आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 19 मई को होगा.
दूसरी ओर पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. उसके 13 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक ही हैं. इस सीजन में राजस्थान और पंजाब के बीच यह दूसरी टक्कर रही. इससे पहले दोनों का मुकाबला 13 अप्रैल को मुल्लांपुर में हुआ था, जिसमें राजस्थान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस तरह पंजाब ने यह मैच जीतकर बदला पूरा किया है.
सैम करन की तूफानी पारी से जीती पंजाब
गुवाहाटी में हुए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान टीम ने 145 रनों का टारगेट सेट किया. जवाब में पंजाब ने 5 विकेट गंवाकर 18.5 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया. टीम के लिए कप्तानी संभाल रहे सैम करन ने 41 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की तूफानी पारी खेली.
जबकि जितेश शर्मा और रिली रोसो ने बराबर 22-22 रन बनाए. एक समय पंजाब ने 48 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. तब सैम करन औऱ जितेश शर्मा के बीच 46 गेंदों पर63 रनों की अहम साझेदारी हुई. दूसरी ओर राजस्थान के लिए आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता ट्रेंट बोल्ट को मिली.
पंजाब की पारी का स्कोरकार्ड: (145/5, 18.5 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
प्रभसिमरन सिंह | 6 | ट्रेंट बोल्ट | 1-6 |
रिली रोसो | 22 | आवेश खान | 2-36 |
शशांक सिंह | 0 | आवेश खान | 3-36 |
जॉनी बेयरस्टो | 14 | युजवेंद्र चहल | 4-48 |
जितेश शर्मा | 22 | युजवेंद्र चहल | 5-111 |
पराग की धांसू पारी ने बचाई राजस्थान की लाज
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान टीम ने 42 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे. फिर 92 से 102 रनों के बीच 3 और विकेट गंवा दिए. मगर रियान पराग ने मोर्चा संभाले रखा और धांसू पारी खेलकर टीम की लाज बचाई. राजस्थान ने 9 विकेट गंवाकर 144 रन बनाए.
रियान पराग फिफ्टी से चूक गए. उन्होंने 34 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली. जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 28 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका. पंजाब के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए. जबकि अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया.
राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड: (144/9, 20 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
यशस्वी जायसवाल | 4 | सैम करन | 1-4 |
संजू सैमसन | 18 | नाथन एलिस | 2-40 |
कोहलर-कैडमोर | 18 | राहुल चाहर | 3-42 |
रविचंद्रन अश्विन | 28 | अर्शदीप सिंह | 4-92 |
ध्रुव जुरेल | 0 | सैम करन | 5-97 |
रोवमैन पॉवेल | 4 | राहुल चाहर | 6-102 |
डोनोवन फेरैरा | 7 | हर्षल पटेल | 7-125 |
रियान पराग | 48 | हर्षल पटेल | 8-138 |
ट्रेंट बोल्ट | 12 | रनआउट | 9-144 |
पंजाब के खिलाफ राजस्थान का पलड़ा भारी
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 16 और पंजाब किंग्स ने 12 मैचों में जीत हासिल की. जब पिछली बार (मौजूदा मैच छोड़कर) दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो राजस्थान रॉयल्स ने चार विकेट से बाजी मारी थी.
पंजाब Vs राजस्थान हेड-टु-हेड
कुल मैच: 28
पंजाब जीता: 12
राजस्थान जीता: 16