कारोबार

PNB अकाउंट्स में बीते 3 साल से नहीं हुआ ट्रांजैक्शन तो खाता हो जायेगा बंद

नईदिल्ली

 यदि किसी व्यक्ति का अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो सावधान हो जाए। दरअसल, पीएनबी (Punjab National Bank) की ओर से उन अकाउंट होल्डर्स को चेतावनी जारी की गई है, जिनके अकाउंट्स में बीते 3 साल से किसी तरह का ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट्स में किसी तरह का बैलेंस न होना इसका कारण है।

पंजाब नेशनल बैंक की ओर कहा गया कि ऐसे निष्क्रिय अकाउंट्स को महीनेभर में बंद कर दिया जाएगा। ट्वीट के जरिए पीएनबी ने इसकी जानकारी दी है। बैंक की ओर से अधिसूचना जारी करके जानकारी दी गई है कि खातों की गणना 30 अप्रैल, 2024 तक की जाएगी। पीएनबी ने यह निर्णय अकाउंटस के दुरुउपयोग से बचने को लेकर किया गया है।

पीएनबी ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है। उसने अधिसूचना जारी करके बताया है कि खातों की गणना 30 अप्रैल, 2024 के आधार पर की जाएगी। इसकी गणना तीन साल के बेस पर की जाएगी। यह 30 अप्रैल 2024 तक की जाएगी। पीएबी का यह निर्णय अकाउंट के दुरुपयोग को रोकने लिए लिया गया है।

KYC के बिना नहीं काम करेगा खाता

बैंक के अनुसार, ऐसे सभी अकाउंट्स इस सूचना को प्रकाशित होने के एक माह के बाद बिना किसी अन्य सूचना के बंद कर​ दिए जाएंगे, जो ग्राहक की ओर से संबंधित ब्रांच में केवाईसी (KYC) दस्तावेज जमा किए बिना सक्रिय किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button