छत्‍तीसगढ़

शाम 5 बजे तक छत्‍तीसगढ़ में सात लोकसभा सीटों पर 66.87 प्रतिशत मतदान

रायपुर

छत्‍तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण में छग की रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा व सरगुजा पर मतदान हो रहा है। इन सात सीटों पर कुल 1 करोड़ 39 लाख मतदाता हैं। सभी क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। इन सातों सीटों पर मुकाबला दिलचस्प है।

छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक सात लोकसभा सीटों पर 66.87 प्रतिशत मतदान हो चुका है। एक करोड़ 39 लाख एक हजार 285 मतदाताओं में से शाम पांच बजे तक 92 लाख 95 हजार 789 लोगों ने मतदान कर लिया । प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। शाम बजे तक के आंकड़ों पर गौर करें तो रायपुर में 61.25 प्रतिशत, बिलासपुर में 60.05 प्रतिशत, दुर्ग में 67.33 प्रतिशत,कोरबा में 70.60 प्रतिशत,रायगढ़ में 75.84 प्रतिशत, सरगुजा में 74.17 प्रतिशत व जांजगीर-चांपा में 62.44 प्रतिशत मतदान हुआ।

छत्तीसगढ़ में दोपहर तीन बजे के बाद भी मतदान प्रभावित नहीं हुआ है। दरअसल, प्रदेश में मौसम का मिजाज दूसरे दिन की तुलना में आज बेहतर रहा। दोपहर 12 बजे तक बादल छाए रहने के कारण धूप का असर कम था, हालांकि बाद में कड़ी धूप में भी मतदाता टिके रहे। दोपहर 3 बजे तक 58.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिलासपुर-50.76,दुर्ग-58.06,जांजगीर चांपा-55.38, कोरबा-62.14, रायगढ़-67.87, रायपुर 51.66 और सरगुजा में 65.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। अभी तीन घंटे की रिपोर्ट आनी बाकी है। पिछली बार इन सात सीटों पर 71 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button