पावर जनरेशन में आई खराबी, घंटों बिजली गुल; विभाग में मचा हड़कंप
कोरबा/बिलासपुर.
छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी से बिजली की खपत बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है, उसका बुरा प्रभाव विद्युत वितरण व्यवस्था पर देखा जा रहा है। शुक्रवार को विद्युत उत्पादन कंपनी की कई फिडर ट्रिप होने के कारण कोरबा जिले के साथ ही कोरबा, बिलासपुर जिले की विद्युत वितरण व्यवस्था प्रभावित हुई है।
घटना दोपहर लगभग तीन बजे की है। जब अचानक से जिले में बिजली गुल हो गई। लोगों तक मैसेज पहुंचने लगा कि सीएसईबी के प्लांट में कोई बड़ी घटना घटी है। जिससे पावर कट आउट हो गया और कोरबा जिला ही नहीं बिलासपुर समेत अन्य पड़ोसी जिलों में भी इसका असर पड़ा है। इसके बाद संबंधित विभाग में हड़कप तो मचा ही लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों के अलग-अलग फोन और मैसेज आने लगे की तीन से चार घंटे या फिर उससे ज्यादा भी समय विद्युत व्यवस्था को सुधार करने में लग सकता है। बिजली गुल होने के बाद छोटे और बड़े व्यापारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोग तो पहले से ही परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में हमने विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री नगर संभाग नेहरु पटेल से बात की। तब उन्होंने बताया कि उत्पादन कंपनी की तरफ से जनरेशन में कुछ खराबी आने के कारण कोरबा, बिलासपुर जिले में ढाई घंटे बिजली बाधित रही।
जहां ऑटोमेटिक कट आउट होने के बाद कोरबा और बिलासपुर इलाके में बिजली गुल हो गई और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए सुधार कार्य शुरू किया गया जहां लगभग दो से ढाई घंटे के भीतर धीरे-धीरे पावर जेनरेट करने के बाद लाइट आने लगी कोरबा जिले में लगभग सभी जगह विद्युत व्यवस्था सुध ली गई वही बिलासपुर क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा जहां उसे भी कुछ समय बाद व्यवस्थित कर लिया गया।