राजनीतिक

भाजपा ने अपनी मैनिफेस्टो कमेटी का किया एलान, राजनाथ को अध्यक्ष तो सीतारमण को बनाया संयोजक

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। इस बीच, कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। आज कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल चाकूरकर की बहु डॉ. अर्चना पाटिल भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा ने अपनी मैनिफेस्टो कमेटी का एलान कर दिया है। दिग्गज भाजपा नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, निर्मला सीतारमण को इसका संयोजक और पीयूष गोयल को सह संयोजक बनाया गया है। भाजपा मैनिफेस्टो कमेटी में अध्यक्ष समेत 27 सदस्यों को शामिल किया गया है।

टीएमसी के पास सभी होर्डिंग बैनर
पांच भाजपा कैडरों को गिरफ्तार करने पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने कहा, 'टीएमसी के पास सभी होर्डिंग बैनर हैं, लेकिन भाजपा के पास नहीं हो सकते, क्यों? अगर आप इसे हटाना चाहते हैं तो इस संबंध में सभी होर्डिंग बैनर हटा दें, हमारे कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हम कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर चुनाव आयोग का रुख करेंगे।'

बीजद के पूर्व विधायक धनेश्वर माझी भाजपा में शामिल
भाजपा में शामिल होने के बाद बीजद के पूर्व विधायक धनेश्वर माझी ने कहा, 'साल 2000 से 2009 तक मैं भाजपा में था। फिर मैं भाजपा छोड़कर बीजद चला गया। पर अब बीजद में जोश कम हो गया है। मैं जानता हूं कि ओड़िशा में डबल इंजन की सरकार जीतेगी। इसलिए मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं।'

ये सब अफवाहें: शिवसेना यूबीटी नेता
भाजपा में शामिल होने की खबरों पर शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा, 'ये सब अफवाहें हैं। मैं पिछले 30 सालों से शिवसैनी हूं। मुझे लगता है कि ये अफवाहें भाजपा द्वारा फैलाई जा रही हैं। उनके पास छत्रपति संभाजी नगर सीट सहित कई सीटों पर मैदान में उतारने के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button