शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 65000 और 19300 के नीचे, जियो फाइनेंस आज भी पस्त
नई दिल्ली
शेयर बाजार पर अमेरिकी शेयर बाजारों में गुरुवार को आए गिरावट के तूफान का भी असर दिख रहा है।शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 395 अंकों की गिरावट के साथ 64857 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर निफ्टी में 116 अंकों की कमजोरी थी और यह 19270 पर आ गया था।
शेयर बाजार की शुरुआत आज बेहद कमजोर रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 251 अंकों की गिरावट के साथ 65000 के स्तर पर खुला। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19297 के स्तर पर खुला। आज भी रिलांयस इंडस्ट्रीज से अलग हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की हालत भी पस्त है और 5 फीसद की लोअर सर्किट के साथ 202.80 रुपये पर खुला। निफ्टी टॉप गेनर में आज एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, हीरो मोटोकार्प, ओएनजीसी और नेस्ले जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, हिन्डाल्को, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और विप्रो।
अगर अडानी गुप के शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में अडानी पावर में करीब 1.16 फीसद की कमजोरी दिख रही थी तो अडानी एंटरप्राइजेज 0.49 फीसद नीचे ट्रेड कर रहा है। अडानी ग्रीन में 0.35 फीसद की बढ़त थी। अडानी विल्मर में मामूली गिरावट थी। आज अडानी पोर्ट हरे निशान पर था। अडानी टोटल गैस और अडानी एनर्जी सॉल्यूशन लाल निशान पर थे। एनडीटीवी, अंबुजा सीमेंट और एसीसी पर बिकवाली का दबाव था।
बता दें वॉल स्ट्रीट के प्रमुख संवेदी सूचकांक अंधेमुंह गिर गए। डाऊ जोंस, एसएंडपी और नैस्डैक में भारी गिरावट दर्ज की गई। डाऊ जोंस ने 1.08 या 373 अंकों का गोता लगाया और 3499 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में 1.87 की गिरावट रही और यह 257 अंक टूटकर 13463 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी में भी 1.35 या 59 अंकों की कमजोरी के साथ 4376 के स्तर पर बंद हुआ।