कारोबार

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 10 करोड़ रुपये

  • टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 10 करोड़ रुपये
  • एचडीएफसी बैंक समूह को छह बैंक में 9.5-9.5% तक हिस्सेदारी हासिल करने की आरबीआई ने दी मंजूरी
  • ओटीओ ने क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों से जुटाए एक करोड़ डॉलर

चेन्नई
 टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 10 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में मुनाफा 17.2 करोड़ रुपये था।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय घटकर 2,221.8 करोड़ रुपये रही, जो पिछले 2022 की समान अवधि में 2,373.4 रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष के 31 दिसंबर 2023 को समाप्त पहले नौ महीने में कंपनी को शुद्ध घाटा 63.10 करोड़ रुपये, जबकि कर पश्चात लाभ 57.02 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के प्रबंध निदेशक रवि विश्वनाथन ने कहा, ‘‘हमारे व्यवसाय बढ़ाने के प्रयास उम्मीद के मुताबिक परिणाम दे रहे हैं और हम अपने सभी भौगोलिक क्षेत्रों में सकारात्मक मांग देख रहे हैं। हम वैश्विक स्तर पर माल ढुलाई में बाहरी चुनौतियों पर काबू पाने और अपने व्यवसाय को लाभप्रद रूप से बढ़ाने को लेकर आश्वस्त हैं।''

एचडीएफसी बैंक समूह को छह बैंक में 9.5-9.5% तक हिस्सेदारी हासिल करने की आरबीआई ने दी मंजूरी

एचडीएफसी बैंक समूह को आरबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक सहित छह बैंक में 9.5-9.5 प्रतिशत तक हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पांच फरवरी 2024 को इसकी मंजूरी दी।

एचडीएफसी बैंक समूह के अंतर्गत आने वाली संस्थाएं एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी और अन्य हैं।

एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, ‘‘एचडीएफसी बैंक (समूह के प्रवर्तक/प्रायोजक के रूप में) द्वारा आरबीआई को 18 दिसंबर 2023 को किए गए आवेदनों के तहत मंजूरी दी गई है।''

एचडीएफसी बैंक जिन छह बैंक में हिस्सेदारी लेगा वे एक्सिस बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, यस बैंक और इंडसइंड बैंक हैं। आरबीआई की मंजूरी एक वर्ष यानी चार फरवरी 2025 तक की अवधि के लिए मान्य है।

आरबीआई के निर्देशों के अनुसार, एचडीएफसी बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि छह बैंकों में कुल हिस्सेदारी हर समय संबंधित बैंकों की चुकता शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के 9.50 प्रतिशत से अधिक न हो।

ओटीओ ने क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों से जुटाए एक करोड़ डॉलर

 डिजिटल वाणिज्य मंच ओटीओ ने क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों से एक करोड़ अमेरिकी डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

ओटीओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस वित्त पोषण का नेतृत्व टर्बोस्टार्ट की भागीदारी के साथ जीएमओ वेंचर पार्टनर्स ने किया।

इसमें क्रिकेटर केएल राहुल सहित कई निवेशकों ने हिस्सा लिया। इसका मकसद 30 से अधिक शहरों में कंपनी की उपस्थिति का विस्तार करना और उसकी मौजूदा साझेदारियों को मजबूत करना है।

मंच ने कहा, ‘‘ओटीओ ने एक करोड़ डॉलर जुटाए हैं।''

बयान में कहा गया कि यह रणनीतिक रूप से 30 से अधिक शहरों में ओटीओ की उपस्थिति का विस्तार करने और इलेक्ट्रिक वाहनों का रुख करने में मदद करेगा। इससे मौजूदा साझेदारी भी मजबूत होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button