खेल संसार

सागर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में फिट इंडिया सप्ताह 2023 का उद्घाटन

भोपाल
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), मध्य क्षेत्रीय केन्द्र भोपाल द्वारा आयोजित फिट इंडिया सप्ताह के 5वें संस्करण का उद्घाटन सागर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, रातीबड़ भोपाल में श्री रामेश्वर शर्मा माननीय विधायक हुजुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भोपाल, मध्य प्रदेश, द्वारा किया गया। सागर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के साथ मिलके किए जा रहे इस आयोजन में ग्रुप से संबद्ध शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों और स्टाफ  की उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह में श्री अभिषेक सिंह चौहान, निदेशक, साई सीआरसी भोपाल और सहायक निदेशक श्री सरवदे अजय नामदेव एव श्री यशपाल सोलंकी (अर्जुन अवार्ड प्राप्त उच्च प्रदर्शन निदेशक जूडो), श्री जतिन सक्सेना (पूर्व आईपीएल खिलाड़ी), श्री यश गंघेस (एशियन चैंपियनशिप जूडो पदक धारक) जैसी प्रख्यात खेल  हस्तियाँ तथा विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक उपस्थित थे।

दिनांक 25 से 31 जनवरी 2024 तक आयोजित फिट इंडिया सप्ताह के 5वें संस्करण के इस 7 दिवसीय आयोजन के दौरान फिट इंडिया प्रतिज्ञा, योग ध्यान, जुम्बा सत्र, रस्सी कूद, खेल पोस्टर प्रतियोगिता, खेल वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि गतिविधियाँ तथा क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और रस्साकशी जैसे खेलों की अंतर-स्कूल प्रतिस्पर्धाएँ संचालित की जा रही हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले इस फिट इंडिया सप्ताह 2023 कार्यक्रम में स्कूल और कॉलेज के लगभग 1500 छात्र भाग लेंगे।  

फिटनेस को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया अभियान का शुभारम्भ किया था। इसका उद्देश्य शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय जीवन शैली को अपनाना, देशज खेलों और शारीरिक गतिविधियों को दिनचर्या में शामिल करना, फिटनेस को प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, पंचायत, ग्राम तक पहुँचाना और जानकारी साझा करने, जागरूकता बढ़ाने तथा निजी फिटनेस कहानियों को साझा करने के लिए एक मंच प्रस्तुत करना है।

छात्रों को फिटनेस गतिविधियों को अपनाने और उन्हें जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के  लिए अभी तक फिट इंडिया सप्ताह के 4 संस्करणों का आयोजन किया जा चुका है। इनके अंतर्गत राज्य सरकारों के सहयोग से स्कूलों के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए भी फिट इंडिया सप्ताह आयोजित किए गए हैं। इन कार्यक्रमों में अभी तक 14.5 लाख से अधिक स्कूल भागीदारी कर चुके हैं। फिट इंडिया स्कूल सप्ताह के दौरान संबंधित स्कूलों को अपने वार्षिक खेल दिवस का आयोजन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। फिट इंडिया सप्ताह के दौरान खेल गतिविधियों, प्रतिभा मूल्यांकन, फिटनेस जाँच और स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ वाद-विवाद, प्रश्नमंच जैसे मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी फिट इंडिया पोर्टल https://fitindia.gov.in  से प्राप्त की जा सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button