राष्‍ट्रीय

राम मंदिर बनने से नाखुश मेरी छत से कूद सकते हैं… अन्‍नू अवस्‍थी का पोस्‍टर छा गया

कानपुर
 यूपी के अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं। भगवान श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा का राजनीतिकरण भी चरम पर है। कानपुर के हास्य कलाकर अन्‍नू अवस्थी (Annu Awasthi Kanpur) अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अन्‍नू अवस्थी एक फिर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने घर के गेट पर एक पोस्टर चस्पा किया है। इसमें लिखा है कि जो लोग राम मंदिर निर्माण से खुश नहीं हैं, वो लोग मेरी छत से कूदकर आत्महत्या कर सकते हैं। उनका यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पहचान तो गए हुइ हो… हम किसकी बात कर रहे हैं। अन्नू अवस्थी अपने चुटकीले अंदाज के लिए जाते हैं। जब भी किसी का मजाक उड़ाना हो तो अपने ही अंदाज में उसकी चुटकी लेते हैं। इसके साथ ही अन्नू अवस्थी का विरोध करने का भी तरीका भी औरों से जुदा है। बीते वर्ष 2023 में कानपुर डेंगू और चिकनगुनिया की मार झेल रहा था। मच्छरों की वजह से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे थे। अन्नू अवस्थी अपनी खुली जीप पर मच्छरदानी ओढ़ कर नगर-निगम में विरोध करने के लिए पहुंच गए थे।

प्राण प्रतिष्ठा का राजनीतिकरण
अयोध्या में भगवान श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं, फिल्मी एक्टर और खिलाड़ियों समेत अन्य कई वीआईपी को न्योता भेजने का सिलसिला चल रहा है। राजनीतिक पार्टियां श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को बीजेपी का निजी कार्यक्रम बताकर जाने से इनकार कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने किनारा कर लिया है। ऐसे में हास्य कलाकर अन्‍नू अवस्थी ने ऐसे लोगों को आड़े हाथों लिया है।

'छत से कूदकर आत्महत्या कर सकते हैं'
अन्‍नू अवस्थी का पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अन्‍नू अवस्थी अपने घर के गेट के पास खड़े हैं। गेट पर एक बैनर लगा हुआ है। जिसमें लिखा है- 'जनहित में जारी, जो लोग राममंदिर निमार्ण से खुश नहीं हैं, वो लोग मेरी छत से कूदकर आत्महत्या कर सकते हैं। पहिचान तो गए हुइहो कानपुर से अन्नू अवस्थी।' इसके साथ ही पोस्टर में उनकी तस्वीर भी छपी हुई है।

अन्‍नू अवस्थी का संदेश
हास्य कलाकार अन्‍नू अवस्थी इस पोस्टर के जरिए उन लोगों को संदेश देना चाहते हैं। जिन्हें राममंदिर निर्माण से दिक्कत हैं। इसके साथ ही यह संदेश उनके लिए भी है, जिन्होंने भगवान श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने से इनकार कर दिया है। फिलहाल लोग इस पोस्टर को सोशल मीडिया में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button