सब इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा को कलेक्टर ने किया निलंबित, कई मामलों में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज
मरवाही.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने गुणवत्ताहीन कार्य करने पर नगर पालिका परिषद पेंड्रा के सब इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा को निलंबित कर दिया है। खनिज न्यास निधि डीएमएफ से कलेक्टर ने मल्टीपरपज स्कूल और फिजिकल कॉलेज के रिनोवेशन के लिए लाखों रुपए का काम स्वीकृति किया था। काम मे गुणवत्ताहीन काम करवाने के मामले पर कार्रवाई की गई है।
इस अनियमितता की शिकायत पर जांच के बाद कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई की है। जिनका निलंबित अवधि में मुख्यालय नगर पालिका गौरेला किया गया है। जीवन निर्वाह भत्ता भी दिया जाएगा। स्वप्निल मिश्रा लंबे समय से पेण्ड्रा में ही पदस्थ थे। इससे पहले स्वप्निल मिश्रा के खिलाफ नगर पालिका क्षेत्र में गड़बड़ी की काफी शिकायतें हुई थी। सरकार बदलने के बाद कई आधे अधूरे कार्यों को उन्होंने अब पूरा कराना शुरू किया था, जबकि पहले हुई शिकायतों पर भी कार्रवाई लंबित है। नया बस स्टैंड परिसर में शॉपिंग कॉम्पलेक्स में प्रथम तल पर दुकानों का अवैध तरीके से निर्माण कराये जाने की शिकायत भाजपा के स्थानीय नेताओं ने किया था। जिसमें सड़क मद की भूमि पर नगर पंचायत की नाली के ऊपर ही अतिक्रमण कर बनाया जा रहा है। जिसकी शिकायत होने पर एसडीएम अमित बेक ने इस पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था। स्टे आर्डर के बाद भी काम करवाया सभी मामलों में शिकायत के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया।