छत्‍तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग तय, ओपी चौधरी वित्त और विजय संभालेंगे गृह मंत्रालय, यहां देखें सूची

रायपुर
विष्णुदेव सरकार में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब मंत्रियों के विभाग तय कर लिया गया है। कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा ने मुलाकात की थी। इसी बैठक में मंत्रियों के नामों पर मुहर लगी है।
 
इंटरनेट मीडिया में प्रसारित सूची में मुख्यमंत्री के पास के पास सामान्य प्रशासन, ऊर्जा, जनसंपर्क मंत्रालय रहेगा। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा गृह, जेल एवं पंचायत मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। डिप्टी सीएम अरूण साव पीडब्ल्यूडी, आरईएस और नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं अरूण साव उपमुख्यमंत्री को लोक निर्माण, पीएचई, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन की जिम्मेदारी सोंपी गई है।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

राम विचार नेताम को आदिम जाति कल्याण विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सौंपा गया है।

दयालदास बघेल को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

लखनलाल देवांगन को वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग दिया गया है।

श्याम बिहारी जायसवाल को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा एवं ​बीस सूत्रीय क्रियान्वयन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग सौंपा गया है।

श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

टंकराम वर्मा को खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सौंपा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button