छत्तीसगढ़
केबिनेट मंत्री से मनोज भंडारी व प्रवेश चड्डा ने की सौजन्य भेंट
रायपुर
बृजमोहन अग्रवाल के केबिनेट मंत्री बनने उपरांत मनोज भंडारी व प्रवेश चड्डा ने रायपुर स्थित निवास पर सौजन्य मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएं दी । बृजमोहन अग्रवाल के बिलासपुर प्रवास पर मनोज भंडारी ने उनका नेहरू चौक पर आतिशी स्वागत भी किया था जहां साथ में नरेंद्र कछवाहा, श्रीकुमार,अंचित भंडारी, बालू वाजपेयी, गौरव भंडारी, राजकुमार शुक्ला सहित कई समर्थक उपस्थित थे।