विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार राजनांदगांव पहुंचे रमन सिंह, बोले- फिर से शुरू होंगी भाजपा की योजनाएं
राजनांदगांव.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने एक दिवसीय दौर पर शुक्रवार को राजनांदगांव पहुंचे। यहां वे आभार रैली में शामिल हुए, जो भाजपा कार्यालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों और चौक चौराहा से होते हुए गुरु नानक चौक में समाप्त हुई। रमन सिंह ने कहा कि जो 15 साल में जो विभिन्न हमारी योजना थी, वह फिर से चालू करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही पीएससी घोटाले की जांच भी होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 15 साल जो भाजपा सरकार थी, उसे पुरानी योजनाओं को फिर से लागू किया जाएगा। साथ ही विकास कार्यों पर ध्यान दिया जाएगा। विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री बने हैं और निश्चित ही प्रदेश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पीएससी मामले में जांच होगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। शराबबंदी पर भी उन्होंने कहा कि जो हमने भाजपा की पुरानी सरकार में जो नीति लाई थी, उसके तहत धीरे-धीरे हम शराब मामले में भी आगे बढ़ेंगे। रमन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे नए दायित्व दिया है, उसका भी निर्वहन मैं करूंगा। मुझे विधानसभा अध्यक्ष बनाया जा रहा है, जिसे लेकर पार्टी के आदेश का पालन करूंगा।