राष्‍ट्रीय

Delhi Metro फेज-चार का 40 फीसदी निर्माण कार्य पूरा, 2026 तक हो जाएगा तैयार

नईदिल्ली

मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मेट्रो फेज-चार में निर्माणाधीन तीन कॉरिडोर का अब तक 40 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो गया है। इन कॉरिडोर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने निर्माण कार्य की गति बढ़ाई है। इनमें सबसे पहले जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर जल्द बनकर तैयार होने की संभावना है। इसमें मजलिस पार्क से मुकरबा चौक तक चार किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रूट का कार्य पूरा हो गया है। यहां पर अब मेट्रो की पटरियां बिछाने व बिजली से संबंधित कार्य चल रहा है। खास बात यह है कि तीनों कॉरिडोर पर मेट्रो चालक के बिना (ड्राइवरलेस) दौड़ेगी। बता दें कि इन तीन कॉरिडोर में अभी पूरा कार्य होने पर लगभग तीन वर्ष लगेंगे। ऐसे में वर्ष 2026 तक फेज- चार के कॉरिडोर तैयार हो पाएंगे।

 

इन तीन कॉरिडोर की कुल लंबाई 65.10 किलोमीटर होगी। इसका 38.01 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड और 27.08 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत होगा। तीनों कॉरिडोर पर 45 स्टेशन बनाए जाने हैं। इनमें मजलिस पाक-मौजपुर कॉरिडाेर 12.55 किलोमीटर, जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर 28.92 किलोमीटर व तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर 23.62 किलोमीटर है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) का कहना है कि जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर में नवनिर्मित एलिवेटेड पर मेट्रो की पटरियां व ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) लगाने का कार्य सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। इससे जल्द ही यहां कार्य किया जाएगा। हैदरपुर बादली मोड़ से केशोपुर के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का काम भी तेज गति से चल रहा है। इस कॉरिडोर में जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम काॅरिडोर पर 15 एलिवेटेड व सात भूमिगत मेट्रो स्टेशन होंगे।

पेड़ हटाने की स्वीकृति मिलने में हुई थी देरी, कोरोना से भी कार्य प्रभावित
फेज-चार में सबसे पहले जनकपुरी-आरके आश्रम मेट्रो लाइन के एलिवेटेड कॉरिडोर का ही निर्माण शुरू हुआ था। पेड़ हटाने की स्वीकृति मिलने में देरी से भी निर्माण में देरी हुई थी। वहीं, वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण शुरू होने पर निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था। इसके चलते इसमें थोड़ा विलंब हुआ था। अब निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मेट्रो प्रबंधन कार्य कर रहा है।

विस्तार के बाद पिंक लाइन पर मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो चलने लगेगी
मेट्रो के मुताबिक, मजलिस पार्क-मौजपुर के बीच पिंक लाइन पर आठ स्टेशन तैयार किए जा रहे हैं। पिंक लाइन के विस्तार के बाद पिंक लाइन पर मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच मेट्रो चलने लगेगी। इसके बाद पिंक लाइन पर तैयार होने वाले मेट्रो रिंग कॉरिडोर की लंबाई 70 किलोमीटर हो जाएगी। फिलहाल पिंक लाइन पर करीब 59 किलोमीटर में मेट्रो का संचालन हो रहा है।

286 स्टेशन हैं कुल
दिल्ली मेट्रो के 391 किलोमीटर के नेटवर्क में कुल 286 स्टेशन (नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर और रैपिड मेट्रो, गुरुग्राम के साथ) हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button