मध्‍यप्रदेश

‘ऐसे व्यक्ति को CM रहने का अधिकार नहीं’, नीतीश कुमार के बयान पर बोले सीएम शिवराज

भोपाल

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर बुधवार (8 नवंबर) को माफी तो मांग ली, लेकिन इसको लेकर विवाद थमता नहीं दिख रहा. इस बीच अब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने नीतीश कुमार के बयान की कड़ी निंदा की है. सीएम शिवराज ने कहा, 'महिलाओं का इस तरह अपमान करने वाले व्यक्ति को सीएम रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, माफी मांगने से काम नहीं चलेगा.'

वहीं सीएम शिवराज ने आगे I.N.D.I.A. गठबंधन और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, I.N.D.I.A. गठबंधन में कोई समन्वय नहीं है. अखिलेश और कांग्रेस एक दूसरे से लड़ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी का विकास से कोई लेना देना ही नहीं है. बता दें कि नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए महिला शिक्षा के महत्व पर टिप्पणी को बुधवार को वापस ले लिया. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरी किसी बात को लेकर तकलीफ हुई है तो मैं अपनी बात को वापस लेता हूं और मैं अपनी निंदा करता हूं. दुख प्रकट करता हूं. आपने (विपक्षी सदस्यों ने) कहा कि मुख्यमंत्री शर्म करें, मैं न सिर्फ शर्म कर रहा हूं, मैं इसके लिए दुख प्रकट कर रहा हूं. मैं इन सारी चीजों को वापस लेता हूं."

प्रधानमंत्री मोदी ने भी की आलोचना
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी ने भी मध्य प्रदेश के गुना में चुनावी रैली में नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि किसी विपक्षी दल ने इसकी आलोचना नहीं की. उन्होंने कहा, ''इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं में से एक, जो गठबंधन का झंडा ऊंचा रख रहे हैं और वर्तमान सरकार (केंद्र में) को हटाने के लिए तरह-तरह के खेल, खेल रहे हैं. उन्होंने माताओं-बहनों की उपस्थिति में राज्य विधानसभा में ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. उन्हें इसके लिए शर्म तक महसूस नहीं हुई.''

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button