एशिया कप 2023 स्क्वॉड से कटेगा संजू सैमसन का पत्ता? इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान
नई दिल्ली
एशिया कप 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है, मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाना है। भारतीय टीम के ऐलान से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर उनके खराब प्रदर्शन की वजह से ड्रॉप किया जा सकता है। विंडीज दौरे पर सैमसन को वनडे और टी20 क्रिकेट में मिलाकर कुल 5 मौके मिले जहां वह मात्र 1 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। ऐसे में एशिया कप से उनका पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
एक सूत्र ने TOI को बताया कि विकेट कीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन, जिन्होंने खराब प्रदर्शन करते हुए टी20 के तीन मैचों में 12, 7 और 13 के स्कोर बनाए, इसके अलावा वनडे में 9 और 51 रन बनाए, उन्हें एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय वनडे टीम से बाहर होना पड़ सकता है। एशिया कप के लिए भारतीय टीम के ऐलान होने की संभावना 20 अगस्त को है।
भले ही सैमसन का वनडे क्रिकेट में 13 मैचों में औसत 55.71 का रहा है, मगर उनके हालिया प्रदर्शन और केएल राहुल की टीम में वापसी की वजह से उनका पत्ता कट सकता है। विकेट कीपर में केएल राहुल का बैकअप ईशान किशन बन सकते हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों वनडे में अर्धशतक ठोका था।
एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 2 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर की है ऐसे में सूत्र ने बताया कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समीति फिलहाल सिर्फ एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। सूत्र ने कहा 'अभी, चयनकर्ताओं द्वारा केवल एशिया कप टीम चुनने की संभावना है। विश्व कप टीम के चयन की ज्यादा संभावना बाद की है।'
इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी पर सूत्र ने कहा कि इस तेज गेंदबाज की बाउंस और पेस भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक में पैनापन लाएगा। इस वजह से 18 अगस्त को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 में बुमराह और कृष्णा दोनों पर चयनकर्ताओं की नजर रहेगी।