मध्यप्रदेश
रावण दहन से पहले 34 हजार के पटाखे चोरी, आज होनी थी आतिशबाजी
गुना
गुना में रावण दहन के लिए रखे 34 हजार रुपए के पटाखे चोरी हो गए। आज दशहरा मैदान में रावण दहन होना है। मंगलवार सुबह जब रावण का पुतला तैयार करने वाले पहुंचे तो चोरी का पता चला। एक महीने कलाकार पुतला तैयार करने में जुटे थे, आज आतिशबाजी के लिए पटाखे लगने थे। इससे पहले ही सोमवार रात को पटाखे चोरी हो गए। आयोजकों ने पुलिस में शिकायत की है।