छावनी में तब्दील हुआ जहानाबाद स्टेशन, बम की अफवाह से ट्रेन में मचा हड़कंप, अलर्ट मोड में आई पुलिस
जहानाबाद
ट्रेन में बम होने की अफवाह से गुरुवार की दोपहर पटना -गया रेल खंड के जहानाबाद स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आठ मिनट के अंतराल में दो लोगों ने फोन कर जीआरपी पुलिस को ट्रेन में बम होने की सूचना दी।
छावनी में तब्दील हुआ स्टेशन
सूचना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। डीएसपी राजीव सिंह के नेतृत्व में पूरे स्टेशन परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता की टीम पहुंचकर स्टेशन परिसर की सघन तलाशी लेने लगी। इस बीच गया की तरफ से आई सवारी गाड़ी को रोक कर एक-एक बोगी को पुलिस ने खंगाल दिया, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। 15 मिनट के अंतराल में गया की तरफ से दूसरी सवारी गाड़ी आई, उसे भी रोक कर सभी बोगियों की सघन तलाशी ली गई।
दो नंबरों से मिली बम की सूचना
इस ट्रेन से भी कुछ बरामद नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने रेलवे ट्रैक को खंगालना शुरू किया है। डीएसपी राजीव सिंह ने बताया कि जिस दो नंबर से फोन कर ट्रेन में बम होने की सूचना दी गई थी, उसका लोकेशन पटना पुनपुन बता रहा है। लोकेशन मोबाइल नंबर के आधार पर मोबाइल धारकों का पता लगाया जा रहा है।