अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दिया 285 रन का टारगेट
नई दिल्ली.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में 49.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 284 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने तीन विकेट चटकाए।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी हुई। जादरान 28 रन बनाकर आउट हुए। रहमात शाह तीन रन ही बना सके। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज 80 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। अजमतुल्लाह उमरजई 24 गेंद में 19 रन बनाए। हशमतुल्लाह शाहिदी 14 रन ही बना सके। मोहम्मद नबी 9 रन ही बना सके।