लाइफस्टाइल

यूपीएससी एनडीए और सीडीएस एग्जाम 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सेना में 845 पदों पर भर्ती”

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा (NDA & NA) I, 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से NDA के 157वें कोर्स के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में कुल 394 पुरुष और महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। साथ ही, 1 जनवरी 2027 से शुरू होने वाले 119वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (INAC) के लिए भी भर्ती की जाएगी।

UPSC NDA 1 2026 Eligibility: क्या है आवेदन की जरूरी शर्तें?

एनडीए की सेना शाखा के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10+2 पैटर्न के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं, एनडीए के वायु सेना और नौसेना विंग सहित भारतीय नौसेना अकादमी (INAC) की 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित (PCM) विषयों के साथ पास होना चाहिए।

इसके अलावा, जो उम्मीदवार वर्तमान में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 10 दिसंबर 2026 तक 12वीं पास होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। ऐसे उम्मीदवारों का चयन उनके अंतिम परिणाम प्रस्तुत करने पर ही मान्य माना जाएगा।

NDA/NA I 2026 Vacancy Details: देखें रिक्तियों का विवरण

अकादमी / सेवा पुरुष महिला कुल
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA)      
सेना 198 10 208
नौसेना (सभी कार्यकारी शाखाएं) 37 5 42
वायु सेना      
(i) फ्लाइंग 90 2 92
(ii) ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) 16 2 18
(iii) ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी) 8 2 10
नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट प्रवेश योजना) 21 3 24
कुल 370 24 394
 

आवेदन शुल्क?

यूपीएससी एनडीए/एनए I 2026 के लिए आवेदन करने पर सामान्य और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होता है, जबकि एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों और जेसीओ/एनसीओ/ओआर के आश्रितों को कोई शुल्क नहीं देना होता। यानी इन श्रेणियों के उम्मीदवार फ्री में आवेदन कर सकते हैं।

वेतन और भत्ते

एनडीए में ट्रेनिंग के दौरान कैडेट को 56,100 रुपये हर महीने मिलते हैं। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद, लेफ्टिनेंट, फ्लाइंग ऑफिसर या सब-लेफ्टिनेंट बनते ही भी यही वेतन मिलता है। इसके अलावा, सभी अधिकारियों को सैन्य सेवा वेतन (MSP) के रूप में 15,500 रुपये हर महीने मिलते हैं। अधिकारी को वेतन के अलावा महंगाई भत्ता, यूनिफॉर्म का भत्ता और फील्ड भत्ता भी मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button