हरियाणा से घूमने आए थे स्कूली शिक्षक और बच्चे, स्कूली बस के खाई में गिरने से 7 की मौत
हिसार
हरियाणा से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की बस हादसे का शिकार हो गई। बस घटनास्थल पर अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें एक मासूम, 5 महिलाएं समेत सात की मौत हो गई। जबकि 26 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
नैनीताल कालाढूंगी रोड पर जिम कार्बेट म्यूजियम तिराहा से 13 किमी पहले पर्यटकों की बस करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल हिसार, हरियाणा के स्कूली शिक्षक, बच्चे और ड्राइवर समेत कुल 33 लोग सवार थे। जो कि नैनीताल घूमने आए थे।
इसके अलावा दूसरे वाहन में शिक्षक समेत चार लोग सवार थे। दो दिन पहले सभी लोग घूमने आए थे। ये सभी नैनीताल से हिसार लौट रहे थे। बस में सवार कई यात्री छिटक कर बाहर जागिरे। खाई से लोगों की चिल्लाने की आवाज आई तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ और बचाव टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की बस वापस लौटते समय मंगोली के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम, NDRF, SDRF, व फायर यूनिट एवम स्थानीय जनता ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 26 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से भेजकर उपचार हेतु भर्ती कराया गया।