Blog

गॉडज‍िला X कौंग का बन रहा तगड़ा सीक्‍वल, टीजर वीडियो जारी

लॉस एंजिल्स

बीते साल 2024 में गॉडजिला और कौंग की भीषण लड़ाई ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी। मॉन्‍स्‍टरवर्स की यह छठी फिल्‍म थी और इसने वर्ल्‍डवाइड 4566.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह फिल्‍म भारत में भी सुपरहिट साबित हुई और 112.54 करोड़ का नेट कलेक्‍शन किया था। अब मेकर्स ने फ्रेंचाइज की अगली फिल्‍म की ना सिर्फ घोषणा की है, बल्‍क‍ि फिल्‍म के टाइटल 'गॉडजिला और कौंग: सुपरनोवा' के साथ ही 43 सेकेंड का एक टीजर वीडियो भी शेयर कर दिया है। फिल्‍म के प्रोडक्‍शन का काम शुरू हो चुका है।

फिल्‍मी पर्दे पर गॉडज‍िला और कोंग पहली बार हांगकांग में भिड़े थे। फिर मेचागोडज‍िला से लड़े। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और पिछली फिल्‍म 'गॉडज‍िला X कौंग: द न्यू एम्पायर' में होलो अर्थ को बचाने के लिए मोथरा के साथ जुड़े। अब, टाइटन्‍स की यह प्यारी जोड़ी एक और फिल्म के लिए वापस आ रही है। यहां वे एक नए, शक्तिशाली दुश्मन का सामना करेंगे। वार्नर ब्रदर्स ने फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म की घोषणा करते हुए बताया है कि इसके निर्माण का शुरू हो गया है।

क्‍या इस बार अंतरिक्ष के राक्षस से होगा महामुकाबला?

हालांकि मेकर्स की ओर से फिल्‍म के प्‍लॉट और मेन विलेन को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है गया है। लेकिन टाइटल और इसके रंग को देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि इस बार गॉडज‍िला और कौंग की लड़ाई अंतरिक्ष के किसी राक्षस से होगी।

ग्रांट स्‍पूटोर करेंगे डायरेक्‍शन, ये होगी कास्‍ट

'गॉडजिला और कौंग: सुपरनोवा' का डायरेक्‍शन ग्रांट स्पूटोर कर रहे हैं। फ‍िल्‍म में कैटलिन डेवर, जैक ओकॉनेल, डेलरॉय लिंडो, मैथ्यू मोडिन, एलिसिया डेबनाम-कैरी, सैम नील और डैन स्टीवंस हैं। स्टीवंस फिल्‍म में वेटनरी डॉक्‍टर ट्रैपर बेस्ली के रोल में फिर से नजर आएंगे। मेकर्स ने 43 सेकेंड का जो टीजर रिलीज किया है, उसमें टाइटन्स पर नजर रखने वाले सीक्रेट संगठन की झलक दिख रही है। फिर हमें वहां कंप्‍यूटर के स्‍क्रीन पर सेडोना, एरिजोना से आने वाला एक इमरजेंसी अलर्ट दिखाया जाता है।

टीजर में दिखा एक फोन नंबर

फ्रेंचाइजी के फैंस जानते हैं कि सेडोना वही जगह है जहां 'गॉडजिला: किंग ऑफ द मॉन्स्टर्स' में मकड़ी के पैरों वाले राक्षस स्काइला को जगाया गया था। किंग गिदोराह ने गॉडज‍िला के खिलाफ लड़ने के लिए दुनिया भर से अन्य टाइटन्स को बुलाया था। टीजर में एक फोन नंबर (240) MON-ARCH दिखाई देता है, जिसे टाइटन के देखे जाने की सूचना देने के लिए फोन किया जा सकता है।

साल 2027 में रिलीज होगी गॉडजिला और कौंग: सुपरनोवा'

वैसे, इस अगली फिल्‍म की पुष्‍ट‍ि पिछले साल ही हो गई थी। लेकिन अब पहली बार इसका नाम सामने आया है। साथ ही यह भी बताया गया है कि यह नई फिल्‍म 'गॉडजिला और कौंग: सुपरनोवा' साल 2027 में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button