मध्‍यप्रदेश

उज्जैन एसपी ने लव जिहाद पीड़िताओं से भी मामले न छुपाने की अपील, थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश

 उज्जैन
 उज्जैन में हिंदू लड़कियों को लव जिहाद में फंसाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह से जुड़े आरोपितों का पुलिस ने  उनके गांव में जुलूस निकाला, वहीं, उज्जैन पुलिस ने लव जिहाद के किसी भी अपराध के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। पीड़िताओं से भी अपील की है कि वे ऐसे मामलों को छुपाएं नहीं बल्कि सामने आकर शिकायत दर्ज कराएं। उनकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। इसके साथ ही आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर उनको कानूनी संरक्षण प्रदान किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को लव जिहाद की घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

    बता दें कि भोपाल के बाद उज्जैन जिले में भी लव जिहाद में हिंदू लड़कियों को संगठित रूप से फंसाकर उनका शरीरिक शोषण करने के संगठित मामले सामने आए हैं।

    पिछले दिनों घट्टिया थाना क्षेत्र के बिछड़ौद गांव निवासी आरोपित मुस्लिम युवकों ने एक पीड़िता का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपितों के घरों में तोड़फोड़ की।

    एक घर में आगजनी की तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। चार पीड़िताएं सामने आईं। उनकी ओर से पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छह मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार किया।
    इनमें एक नाबालिग आरोपित भी है। गुरुवार को पुलिस आरोपित इकरार, उजैर पठान, राजा रंगरेज, जुबेर मंसूरी, जुनेद मंसूरी को लेकर उनके गांव बिछड़ौद पहुंची और उनका सार्वजनिक जुलूस निकाला।

    इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी पीड़िताओं के बयान कोर्ट में दर्ज करवाए गए हैं।

    वहीं, मुख्य आरोपित फरमान के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज किया गया है।

    दरअसल, पुलिस हिरासत में एक पुलिस कर्मी की रायफल छीनकर फायरिंग कर भागने की कोशिश की।

    पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर कर उसके पैर में गोली मारी। उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा भी दर्ज किया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button