मध्‍यप्रदेश

विष्णुदत्त शर्मा ने लोकसभा में कहा- केंद्र सरकार का कृषि बजट अन्नदाता की समृद्धि का रोडमैप

नई दिल्ली/भोपाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को लोकसभा में कृषि अनुदान मांगों पर अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्रीय बजट में कृषि क्षेत्र के लिए जो बजट आवंटन किया गया है, वह अन्नदाता की समृद्धि का रोडमैप है। इसमें एक तरफ जहां महात्मा गांधी की ग्राम विकास की भावना दिखाई देती है, तो दूसरी तरफ बाबा साहेब अंबेडकर की दलितों-शोषितों को आगे बढ़ाने तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की भावना भी निहित है। विपक्षी दल की सरकारों ने 55 वर्षों तक देश पर शासन किया और ये गरीबी हटाने की बातें तो करते रहे, लेकिन गरीबी हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के प्रयासों से देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बजट में कृषि क्षेत्र के लिए किए गए अभूतपूर्व प्रावधान के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया।
देश के आर्थिक-सामाजिक ताने-बाने के लिए महत्वपूर्ण है कृषि
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने, रोजगार प्रदान करने तथा देश के समग्र आर्थिक विकास में कृषि क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। कृषि भारत के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने के लिए महत्वपूर्ण है। इन तथ्यों को पहचानते हुए प्रधानमंत्री जी ने कृषि क्षेत्र के लिए बजट प्रावधान में उल्लेखनीय वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने खेत नहीं देखे, गांव नहीं देखे और गरीबी नहीं देखी, वे कैसे गरीबों का दुख दर्द समझेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एक गरीब मां के बेटे हैं और उन्होंने गरीबों की पीड़ा को महसूस भी किया है। इसलिए उन्होंने देश से गरीबी मिटाने का संकल्प लिया है और कृषि क्षेत्र के लिए बजट में किए गए प्रावधान उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
अंधेरे में दीया जलाना कहां मना है….
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल की सरकारों ने 55 वर्षों तक देश पर शासन किया। ये गरीबी हटाने की बातें तो करते रहे, लेकिन गरीबी हटाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार के प्रयासों से देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए है। किसानों और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए भी मोदी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि 2008 में इस क्षेत्र के लिए जो बजट 11,915. 22 करोड़ का था, वह वर्तमान बजट में 1,22,528.77 करोड़ हो गया है। एनडीए की सरकार ने फसलों की एमएसपी में 65 प्रतिशत की वृद्धि की है। सरकारी खरीदी में 30 प्रतिशत वृद्धि हमारी सरकार ने की है। वहीं, किसानों के लिए सब्सिडी में तीन गुना की वृद्धि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में इस बजट के माध्यम से हुई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मन के भाव कुछ इस तरह हैं-माना कि अंधेरा घना है, पर दीया जलाना कहां मना है।  
किसानों की बेहतरी के लिए मिलकर प्रयास कर रही भाजपा की सरकारें
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की बेहतरी के लिए मिलकर प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये किसान सम्मान निधि दे रही है, तो मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार भी इससे कदम मिलाते हुए किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दे रही है। इन संयुक्त प्रयासों के लिए मैं केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूं। फसल बीमा के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है। कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में 87500 परियोजनाओं के लिए 52738 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री जी ने दलहन मिशन की शुरुआत की है, जिससे बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश के किसान लाभान्वित होंगे क्योंकि मध्यप्रदेश दलहन का प्रमुख उत्पादक राज्य है। उर्वरक सब्सिडी योजना में किसानों को सस्ते मूल्य पर यूरिया और डीएपी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस बजट में उन्नत बीज मिशन, नमो ड्रोन दीदी और राष्ट्रीय कृषि विकास परियोजना के माध्यम से महिलाओं, नौजवानों को भी अवसर देने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और मध्यप्रदेश सरकारों के प्रयासों से मिलेट का उत्पादन बढ़ा है, खाद्यान्न उत्पादन में सुधार हुआ है, किसानों की आय बढ़ी है,ऋण सुविधाएं आसान हुई हैं और फसल बीमा पहले से बेहतर हुआ है। देश आज कृषि उत्पादन और वैश्विक निर्यात के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन प्रयासों के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताता हूं, धन्यवाद देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button