Blog
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर ‘देवा’ का गाना भसड़ मचा रिलीज
मुंबई,
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्टारर 'देवा' का गाना 'भसड़ मचा' रिलीज हो गया है। फिल्म देवा के धमाकेदार पोस्टर्स, फिल्म का टीज़र और भसड़ मचा गाने के टीज़र के बाद अब, फिल्म का पहला गाना भसड़ मचा रिलीज़ हो गया है।
मीका सिंह की दमदार आवाज़, शाहिद कपूर का जबरदस्त कॉप अवतार और पूजा हेगड़े की शानदार मौजूदगी ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया है। ‘भसड़ मचा’ को बोस्को लेस्ली मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। इस ट्रैक को मीका सिंह, विशाल मिश्रा और ज्योतिका तंगरी ने अपनी आवाज से सजाया है।
विशाल मिश्रा के कंपोज्ड किये गये इस गाने के बोल राज शेखर ने लिखे हैं। रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स निर्मित फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है।