खेल संसार

यशस्वी-राहुल की जोड़ी ने आस्ट्रेलिया में बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली.
पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार वापसी की है। पहली पारी में सस्ते में ढेर होने वाली टीम इंडिया तीसरे दिन तक आते-आते मेजबान टीम पर हावी हो गई है। इसका कारण भारत की शानदार गेंदबाजी के अलावा यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की बल्लेबाजी भी है। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के मजबूत गेंदबाजी अटैक को घुटने पर ला दिया और रिकॉर्ड बना दिया।

भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर ही ढेर हो गई थी। यशस्वी ने पहली पारी में खाता तक नहीं खोला था। वहीं केएल राहुल ने 26 रनों की अहम पारी खेली थी। दोनों ने दूसरी पारी में कसर निकाली। यशस्वी ने शतक जमाया तो राहुल अर्धशतक बनाने में सफल रहे।

बना दिया रिकॉर्ड
यशस्वी और राहुल की पहली पारी में साझेदारी सिर्फ पांच रनों की रही थी, लेकिन दूसरी पारी में इन दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की। दूसरी पारी में यशस्वी और राहुल ने 201 रनों की साझेदारी की और इसी के साथ रिकॉर्ड बना दिया। ये ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर पहले विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ने सुनील गावस्कर और कृष्णामचारी श्रीकांत का रिकॉर्ड तोड़ा है। इन दोनों ने साल 1986 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में पहले विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी की। 38 साल बाद राहुल और यशस्वी ने इस साझेदारी को तोड़ा वो भी पहले ही मौके में। ये टेस्ट मैच में पहला मौका है जब राहुल और यशस्वी भारत के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और इसे दोनों ने जमकर भुनाया।

राहुल नहीं बना पाए शतक
यशस्वी तो पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहली पारी की गलती नहीं दोहराई और शानदार पारी खेली। यशस्वी ने शतक जमाया। हालांकि, राहुल ये काम नहीं कर सके। वह 77 रनों से आगे अपनी पारी नहीं ले जा सके। राहुल को स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। राहुल ने अपनी पारी में 176 गेंदों का सामना किया और पांच चौके मारे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button