मध्‍यप्रदेश

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ का किया आकस्मिक निरीक्षण

पुष्पराजगढ़
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र, ओपीडी कक्ष, एएनसी कक्ष, दवा वितरण केंद्र, पैथोलॉजी कक्ष, एक्स-रे कक्ष, आयुष्मान कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, प्रसाधन कक्ष, इंजेक्शन कक्ष सहित विभिन्न कक्षों का जायजा लिया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ डॉ० एस.के. सिंह सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ उपस्थित थे।

आयुष्मान कक्ष के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में डोर टू डोर सर्वे कर 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए तथा हितग्राहियों को मोबलाईज किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने दवा वितरण केंद्र का निरीक्षण किया तथा दवा वितरण संधारित पंजी का भी अवलोकन किया। जिसमें आज 12ः00 बजे तक 15 मरीज तथा गत दिवस 22 मरीजों को दवा का वितरण किया गया था। इस दौरान कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए हुए मरीज को ओपीडी एवं पैथोलॉजी में जांच सुविधा अल्प समय में उपलब्ध कराई जाए, जिससे वह समय पर चिकित्सक को जाँच रिपोर्ट दिखाकर दवा वितरण केन्द्र से दवा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि इनका एक ही कामन रजिस्टर संधारित किया जाए व बेहतर लिस्टिंग की जाए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु आए ग्रामीण मनोहर सिंह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। इसी प्रकार लोमरा चंदेल से भी कलेक्टर ने चर्चा की। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के परिजनों को रोकने व्यवस्था नहीं है, जिससे मरीजों के परिजनों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर कलेक्टर ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश खंड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ को दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पैथोलॉजी कक्ष का भी निरीक्षण कर जांच संधारित पंजी का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जांच कराने आए हुए ओपीडी मरीजों की रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रदान की जाए, जिससे वह अपना इलाज करा कर समय पर घर लौट सकें। इस दौरान कलेक्टर ने खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे मरीज का पूरी जांच सहित अंतिम उपचार हो सके, ताकि उसे बार-बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चक्कर न काटने पड़े। इस दौरान कलेक्टर ने प्रशाधन कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा प्रतिदिन साफ सफाई कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान डेसिंग कक्ष की व्यवस्था को और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रसाधन कक्ष और डेसिंग कक्ष को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक प्रस्ताव उपलब्ध कराएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button