खेल संसार
Punjab के गढ़शंकर के मैरिज पैलेस में लगी भयानक आग
पंजाब
पंजाब में एक मैरिज पैलेस में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। आग इतनी भयानक थी कि दूर-दूर तक इसकी लपटें उठती दिखाई दी। यह आग गढ़शंकर के मैरिज पैलेस में लगी है जोक काफी मशहूर है। गढ़शंकर के इस पैलेस का नाम Grand Manor जहां आग लगने से पूरा पंडाल जलकर राख हो गया।
आग की उठती लपटें देख तुरन्त राहगीर पैलेस में पहुंचे और अंदर पड़े सामान को बचाने की कोशिश की गई। गनीमत रही इस दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और न ही इस दौरान कोई शादी का समारोह चल रहा था। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पर कोई सिलेंडर नहीं था लेकिन फिर धमाके सुने गए। इस दौरान सजावट का पूरा सामन भी जल कर राख हो गया। आग लगने की कारण अभी तक पता नहीं चला है।