छत्तीसगढ़-धमतरी में डीस्ट्रीब्युटर बनाने के बहाने 36 लाख ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
धमतरी.
कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया जा रहा है कि निशीत पेटल निवासी बस्तर रोड धमतरी ने 8 जनवरी 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 14 अप्रैल 2023 को सिल्वेलाईन पावर स्टेशन प्राइवेट लिमिटेड ई-व्हीकल निर्माता कंपनी जिला सोनीपत हरियाणा के डायरेक्टर सत्यानंद पाणीग्रही, सह डायरेक्टर रजनीकांत लंका और मैनेजर शुभम शर्मा के द्वारा धमतरी में ई-व्हीकल का डीस्ट्रीब्युटरशीप देने का प्रलोभन देकर 36 लाख 1 हजार रुपये का धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कोतवाली पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो आरोपी जिला जेल छपरा बिहार में बंद होने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस द्वारा सत्यानंद पानीग्रही निवासी ईस्ट मुंबई और शुभम शर्मा निवासी झारखण्ड को 28 अक्तूबर को जिला न्यायालय में प्रोड्क्शन वारंट के जरिये पेश किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। वहीं, धोखाधड़ी के मामले में एक अन्य आरोपी रजनीकांत लंका फरार है, जिसकी पता तलाशी की जा रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों के ऊपर कई राज्यों में धोखाधड़ी के अपराधो में संलिप्तता होने के कारण हरियाना, सोनीपत, छपरा बिहार, श्रवस्ती, गोंडा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ राज्यों के न्यायालय से प्रोडक्सन वारंट जारी है।