लाइफस्टाइल

भोज विश्वविद्धालय से विद्यार्थीयों के लिए गुड न्यूज़, एक साथ दो पाठ्यक्रम में कर सकते हैं पढ़ाई

भोपाल
 राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्विद्यालय से प्रदेश के विद्यार्थी अब एक साथ दो पाठ्यक्रम पूरा कर सकते हैं। एक पाठ्यक्रम किसी भी महाविद्यालय या विश्वविधालय से नियमित विद्यार्थी के रूप में है, जबकि दूसरा भोज विवि से दूरस्थ माध्यम के तहत है। विद्यार्थी चाहे तो एक साथ दोनों पाठ्यक्रम भोज विवि से भी पूरा कर सकते हैं।

विश्विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।अब तक यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में 88 हजार नामांकन हुए हैं।प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर तक निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक विधार्थी एमपी आनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस शासकीय दूरस्थ शिक्षा संस्थान को विश्वविधालय अनुदान आयोग के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो से 34 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए अनुमोदन प्राप्त हो चुका है, जिनमें शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन पाठ्यक्रमों के लिए अनुमोदन प्राप्त हुआ है।उनमें सामान्य कला, वाणिज्य व विज्ञान स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के साथ-साथ प्रबंधन एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी शामिल हैं।
इन पाठ्यक्रमों में कर सकते हैं पढ़ाई

जिन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई है।इनमें बीए, बीएससी, बीकरम, बीबीए, बीएड, बीएड सामान्य शिक्षा, विशेष शिक्षा, बीसीए, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री, जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री के साथ-साथ नवीन पाठ्यक्रम बीएससी(सायबर सिक्योरिटी) एवं बीएससी (डेटा साइंस) संबंधी पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।

साथ ही पीजी डिग्री पाठ्यक्रमों में जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, हिंदी, भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित, वनस्पति विज्ञान, सूचना तकनीक, समाजशास्त्र, समाज कार्य, राजनीति शास्त्र, भूगोल, अंग्रेजी और पत्रकारिता के अतिरिक्त सायबर सिक्योरिटी में पीजी डिग्री पाठ्यक्रम को भी अनुमोदित किया गया है।इसके अलावा एमबीए(सामान्य) और एमबीए(मटेरियल मैनेजमेंट), एमसीए, बीएससी (डेटा साइंस), बीएससी(सायबर सिक्योरिटी) के अलावा स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में मैनेजमेंट लाजिस्टिक एवं सप्लाई चैन, सायबर सिक्यूरिटी शामिल है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button