छत्तीसगढ़-राजनांदगांव में पार्षद के घर से छह जुआरियों को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए बरामद
राजनांदगांव.
राजनांदगांव के बसंतपुर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी के पास पार्षद के घर पर जुआ खेला जा रहा था। पुलिस ने छापेमारी करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पार्षद राजेश उर्फ चम्पू गुप्ता और एक अन्य आरोपी फरार, जुआ के फाड़ से 10 लाख 5 हजार 500 रुपए नगद सहित तास की पत्ती जप्त,बसंतपुर पुलिस ने घर में की छापामार कार्रवाई।
राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पार्षद के घर में पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे थे जुआरियों को गिरफ्तार किया है। बसंतपुर थाना पुलिस ने कोतवाली थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी कार्रवाई की। वार्ड नंबर 41 के पार्षद राजेश गुप्ता के घर जुआ खेला जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर बसंतपुर पुलिस ने निर्दलीय पार्षद के घर दबिश दी। पुलिस ने 10 लाख 5 हजार 500 रुपये सहित तास की पत्ती की बरामद की है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पार्षद राजेश गुप्ता और एक अन्य आरोपी फरार है।