छत्तीसगढ़
महिलाओं पर मधुमक्खियों का हमला, सभी को जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया
धमतरी
ग्राम फागुनदाह में शोक कार्यक्रम में शामिल करीब 15 महिलाओं ने सचिवालय पर हमला कर दिया। सभी घायल महिलाओं को जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि ग्राम फागुनदाह में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिस कार्यक्रम में मेहमान और गांव के लोग शामिल हुए थे। वहीं सभी लोग तालाब में होने वाले नहावन कार्यक्रम में गए थे।
इसी दौरान अचानक अल्ट्रालाइट ने हमला कर दिया। वहां से भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन करीब 15 महिलाओं पर हमले का शिकार हो गईं। सभी घायलों को 108 एंबुलेस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं सभी घायलों की स्थिति अभी भी बेहतर बताई जा रही है।